12 मोबाइल फोन, ज्वैलरी के साथ पांच लाख का सामान बरामद

नैनी आरपीएफ की टीम ने सोमवार रात स्टेशन से गिरफ्तार किया

ALLAHABAD: आरपीएफ नैनी व जीआरपी की टीम ने सोमवार देर रात नैनी स्टेशन पर ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये पटना से लेकर इलाहाबाद, लखनऊ-दिल्ली व हावड़ा तक ट्रेनों से पैसेंजर्स का सामान उड़ाते थे। पकड़े गए युवकों के पास से करीब पांच लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

आरपीएफ नैनी के प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर व प्रभारी चौकी जीआरपी नैनी बीआर बिंद के नेतृत्व में सोमवार की रात एएसआई सीपी सिंह नैनी स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर तीन के पूर्वी किनारे पर चोरों का गिरोह जमा है।

ट्रॉली बैग के साथ सामान बरामद

आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने घेराबंदी करते हुए चारों को रात करीब दस बजे पकड़ लिया। उनके पास से ट्राली बैग, नगदी, महंगे एंड्रायड मोबाइल व ज्वैलरी बरामद हुई। पकड़े गए चोरों में सुमित कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह, साहिल कुमार, संतोष कुमार शामिल हैं। चारों बिहार के रहने वाले हैं।

कई घटनाओं का खुलासा

पकड़े गए युवक पटना से इलाहाबाद, छिवकी, नैनी, मानिकपुर, आसनसोल, गया, गोरखपुर, लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैसेंजर्स का सामान उड़ाते थे। जीआरपी नैनी में पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा 401, 411, 414, 379, 380 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ में विभिन्न स्टेशनों व विभिन्न ट्रेनों में हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

सोमवार की रात पकड़े गए चोरों के गिरोह के सदस्यों के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

चमन सिंह तोमर

प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ नैनी