2010 बैच की आईपीएस अधिकारी
फिल्म अलिफ में काम कर रही सिमला प्रसाद मध्य प्रदेश में 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पिता डा. भागीरथ प्रसाद भी पूर्व आईएएस अधिकारी और सांसद हैं, जबकि मां मेहरून्निसा परवेज साहित्यकार हैं। अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिमला इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट रह चुकी हैं। उनकी छवि एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की थी जिससे अपराधी बेहद डरते थे।
साइकोलॉजी पढ़ी, म्यूजिक में डिग्री ली, बनी एक्ट्रेस

पहली मुलाकात में ही हुआ हिरोइन बनाने का फैसला
फिल्म अलिफ के निर्देशक जैगम इमाम की दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमला से मुलाकात हुई। उस समय वो फिल्म की कास्टिंग पर विचार कर रहे थे। इस मुलाकात में सिमला की खूबसूरती और सिंपलसिटी ने इमाम को खासा प्रभवित किया जिसके बाद उन्होंने सिमला से मुलाकात के लिए समय मांगा। समय मिलने पर वे सिमला के पास फिल्म की कहानी लेकर पहुंचे और उसी समय उन्हें कंविंस कर के फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए साइन कर लिया।
खुद का नाम तो बदला ही इस एक्टर की पहली फिल्म का नाम तीन बार बदल गया

सिमला प्रसाद: एक आईपीएस अधिकारी जो बन गयी बॉलीवुड एक्‍टर

एक्टिंग में नहीं हुई दिक्कत
फिल्म में सिमला का किरदार एक डाक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाले मदरसे में पढ़ने रहे बच्चे की बहन का है। इस बच्चे को कट्टरपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ता है जब वो अपने सपने को पूरा करने के लिए स्कूल जाने की कोशिश करता है। ऐसे में उस बच्चे की बहन पर क्या असर पड़ता है। यही फिल्म की कहानी है। इस रोल को करने में कोई दिक्कत आई ये पूछने पर सिमला कहती हैं कि नहीं, क्योंकि वे स्कूल और कॉलेज के दौरान कई नाटकों में काम कर चुकी हैं। यही वजह है कि एक्टिंग उनके लिए मुश्किल नहीं रही।
बॉलीवुड की ये दस महिला प्रधान फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk