बोली लगाकर सामान उठाने का क्रम जारी

रामपाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सतलोक आश्रम के माल की नीलामी के बाद बोली पर माल लेने वाले बोलीदाताओं द्वारा आश्रम से माल उठाने का क्रम कई दिनों से चल रहा है. कल भी सफल बोलीदाताओं द्वारा आश्रम से अपना-अपना माल अपने साथ लायी गाड़ियों में लादकर ले गए. कल बोलीदाताओं द्वारा आश्रम से 450 बैग गेहूं के आटे के और 50बैग चीनी के तथा 219 टिन देसी घी के उठाए गए. यह माल बोलीदाताओं द्वारा तहसीलदार व बीडीपीओ की मौजूदगी में आश्रम से उठाया जा रहा है.

पुराने आश्रम में भी पड़ा है रामपाल का माल

चार एकड़ में बने इस पुराने सतलोक आश्रम में भी रामपाल का खूब माल पडा है। नये सतलोक आश्रम में हुई माल की नीलामी में औने पौने दामों में माल लेने वालों की निगाहें अब रामपाल के पुराने आश्रम के माल पर लग गयी है. दौलतपुर मार्ग पर स्थित पुराने सतलोक आश्रम को गोदाम का रूप दिया गया था. यहां पर साधकों की विशेष डयूटी थी परन्तु रामपाल और पुलिस में टकराव के दौरान सभी साधक आश्रम छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए. रामपाल आपरेशन के दौरान से ही यहां पर पुलिस का पहरा है. सीआईडी के अधिकारी भी इस आश्रम का दौरा कर चुके है.

आश्रम में खड़ी हैं गाडि़यां व मोटरसाइकिलें

रामपाल के इस पुराने आश्रम में इस समय 8 गाड़िया खड़ी हैं. इन 8 गाड़ियों में कारें व जीपें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पांच मोटरसाइकिलें भी खड़ी हैं. पुराने आश्रम में कारों जीपों के अलावा सूमो व क्रूजर गाड़ी भी है. रामपाल के नए आश्रम में तो गाड़ियों व मोटरसाइकिलों का जखीरा मिला था. प्रशासन द्वारा नए आश्रम से मिली गाड़ियों व मोटरसाइकिल आदि सैकड़ों वाहनों को हिसार पुलिस लाईन में खड़ा करवा दिया गया है. रामपाल के पुराने सतलोक आश्रम में गेहूं के आटे के 80 बैग व गेहूं भी पडा है. रजाइयों की तो यहां पर वर्कशाप थी. नए आश्रम में जितनी भी रजाइयां थी वो सभी इसी आश्रम से बनकर जाती थी.

रामपाल की गायों पर लगी लोगों की निगाहें

रामपाल के इस पुराने आश्रम में 20 गायें मौजूद हैं. रामपाल आपरेशन के बाद इन गायों की सेवा करने वाले साधक तो रफू चक्कर हो गए. जिससे अब लोगों की निगाहें अब इन गायों की नीलामी पर लगी हुई है. कई लोग नीलामी के दौरान बोली पर इन गायो को खरीदने के इच्छुक हैं. हालांकि प्रशासन ने इन बीस गायों की देखभाल करने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. इसके अलावा इस आश्रम में रामपाल के प्रचार प्रसार के लिए प्रकाशित करायी गई पुस्तकें भी भरी पड़ी हैं. इन्ही पुस्तकों को अपनी साधिकाओं के माध्यम से रामपाल दूर दराज के प्रदेशों में वितरित कराता था और लोग इसी प्रसार के कारण अन्य प्रदेशो से रामपाल के सतलोक आश्रम में खींचे चले आते थे.

रामपाल मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने रामपाल के मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव बधावड़ निवासी रामफल को गांव बधावड़ से ही गिरफ्तार किया है.जिसे आज  हिसार अदालत मे पेश किया जाना है. इसके आलावा पुलिस रिमांड के दौरान रामपाल का लड़का विरेंद्र, भांजा जोगिंद्र उर्फ बिल्लू, बलजीत व मनोज ने बताया कि वे रामपाल के आदेशों की पालना करते थे. रामपाल सारी योजनाएं बनाता था और पूर्व नियोजित सभी योजनाओं को वे व अन्य कंमाड़ो उन्हें अमलीजामा पहनाते थे. आज रामपाल के लड़के विरेंद्र, भांजे जोगिन्द्र उर्फ बिल्लू, बलजीत व मनोज को रिमांड अवधि बीतने के बाद हिसार अदालत में पेश किया जाना है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk