प्यार भी अजीब चीज है. कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो जाता है. हम सब इरोम शर्मिला को जानते हैं. एक ऐसी lady के रूप में जो एक public cause के लिए पिछले 10 साल से public fight पर है. इस public fight के दौरान ही न जाने कब इरोम को प्यार हो गया. वो भी एक ऐसे शख्स से जो एक अलग ही दुनिया को belong करता है. अब प्यार है तो दुश्मन जमाना भी होगा. इस love story में भी villain हैं. ये villain हैं वही लोग जिनके लिए इरोम लड़ाई लड़ रही हैं. These people just hate love story...

पहले बात इरोम शर्मिला की. नाक में फीडिंग ट्यूब लगाए इस लेडी ‘अन्ना’ की फोटो तो आपने देखी ही होगी. अन्ना हजारे की तरह इरोम भी जनता जनार्दन के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. उनकी ये लड़ाई 10 साल से जारी है. वह मणिपुर से आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट (अफ्सा) को हटवाने के लिए आमरण अनशन पर हैं. वह पुलिस की निगाहों से घिरी रहती हैं. और उन्हें फीडिंग ट्यूब के लिए लिक्विड डाइट दी जाती है. अब आप कहेंगे कि इस अनशन के बीच में प्यार कहां से आ गया. तो जनाब यह कहानी जरा फिल्मी है. इरोम के प्रोटेस्ट से इम्प्रेस्ड एक लडक़ा उन्हें लेटर लिखने लगता है. इरोम यह लेटर्स पढ़ती हैं जिनमें उसके प्रोटेस्ट के बारे में लिखा होता है. धीरे-धीरे खतो-किताबत का यह दौर रूमानी हो जाता है और पता चलता है कि लडक़ा और लडक़ी एक दूसरे को चाहने लगे हैं. इन दोनों के बीच बड़े फासले हैं. सोसायटी, नेशनैलिटी, ओरिजिन और कल्चर, फिर भी प्यार पनप उठा.

दुश्मन जमाना

इस दर्द भरी लव स्टोरी में लडक़ा है 48 साल का डेसमंड कोटिन्हो जो अपने सपनों की रानी 38 साल की इरोम शर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत करता है. लव लेटर्स के बाद वह एक दिन अपनी इरोम से मिलने पहुंचता है उसके शहर. इरोम के सपोर्टर्स डेसमंड को इरोम से मिलने नहीं देते. वह उसे लौट जाने को कहते हैं, लेकिन डेसमंड अड़ जाता है. बहस होती है. डेसमंड दो दिन फॉस्ट करता है. आखिरकार सपोर्टर्स उसे इरोम से मिलने की परमिशन देते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद वह दोनों को अलग कर देते हैं.

यह सोसायटी के वह लोग हैं जो प्यार को किसी भी तरह से दरकिनार करना चाहते हैं. उनके पास इसके लिए हजार बहाने हैं. इरोम एक सोशल कॉज के लिए प्रोटेस्ट कर रही हैं. सपोर्टर्स ऐसे लोगों को एक अलग निगाह से देखने लगते हैं. ऐसे पब्लिक फिगर वाली पर्सनैलिटी की कोई प्राइवेट लाइफ नहीं रह जाती. यही बातें इरोम पर भी लागू हैं. सपोर्टर्स नहीं चाहते कि इरोम और डेसमंड का प्यार परवान चढ़े. कुछ लोग तो डेसमंड की नेशनैलिटी और ओरिजिन को लेकर भी खफा हैं. डेसमंड गोआ ओरिजिन के हैं, लेकिन वह ब्रिटिश सिटीजन हैं. जाहिर है कि इतने सारे निगेटिव प्वॉइंट्स होने के बाद कैसे डेसमंड को इरोम से प्यार करने और साथ रहने की इजाजत दी जा सकती है. खुद इरोम का भी इस बारे में यही कहना है कि डेसमंड का ब्रिटिश सिटीजन होना ही यहां के लोगों को पसंद नहीं है. इसीलिए वह इस रिलेशनशिप के खिलाफ हैं. इस लव स्टोरी को हेट करने वालों का गुस्सा इस कदर था कि अगर डेसमंड को कोर्ट से प्रोटेक्शन नहीं दी जाती तो शायद पब्लिक उन्हें मार डालती. इरोम ने ही डेसमंड के लिए कोर्ट से प्रोटेक्शन की रिक्वेस्ट की थी.

इरोम की प्रेम कहानी

इरोम की इस कोशिश से फिलहाल उनका प्यार बच गया है, लेकिन कब तक वह डेसमंड को बचा पाने में सफल रहेंगी? इरोम कहती हैं कि मेरे सपोर्टर्स पजेसिवनेस के कारण ऐसा कर रहे हैं. वह मुझसे प्यार करते हैं और मेरे बहुत करीब हैं. इसी कारण वह किसी और को मेरे करीब नहीं देख पाते. इरोम ने अफ्सा के खिलाफ अपने प्रोटेस्ट को प्यार पर फिलहाल प्रिफरेंस दिया है. वह डेसमंड के साथ शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी होने के बाद. इरोम 10 साल से प्रोटेस्ट कर रही हैं. पब्लिक के लिए जीने वाली इरोम की पर्सनल लाइफ में अब प्यार का मौसम आया है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि जिस पब्लिक के लिए इरोम जीती हैं, क्या वह उन्हें पर्सनल लाइफ जीने का मौका देगी ?

National News inextlive from India News Desk