सीने में रॉड डेढ़ फीट से अधिक घुसे होने की वजह से ललित की हालत काफी खराब हो गई थी। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर रॉड निकाल दिया। दरअसल, झंझारपुर निवासी ललित ट्रक पर रहता है।

सीने में घुस गया रॉड
वह पूर्णिया से गिट्टी भरे ट्रक पर सवार होकर आ रहा था। फुलपरास के पास ट्रक एक्सीडेंट कर गया और ललित के सीने में चक्का खोलने वाला रॉड घुस गया। डॉक्टर सुभाष चंद्र झा व उनकी टीम ने लगातार डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन कर ललित के सीने से रॉड निकाला।