समय दोपहर दो बजे। जीपीओ पार्क के अंदर से लेकर बाहर तक लोग दिखाई दे रहे थे। अन्ना के समर्थन में कई संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य यहां पर रैली निकालने के लिए पहुंचे। कड़ी धूप भी अन्ना समर्थकों के रैली निकालने के इरादे को डिगा नहीं सकी। जन लोकपाल बिल की मांग कर अनशन पर बैठने वाले अन्ना हजारे के समर्थन में शनिवार को लखनऊ में निकलने वाली रैली में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। नौनिहालों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस रैली में हिस्सा लिया।

 

एकजुट होकर किया प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी में तमाम संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इंडिया अंगेस्ट करप्शन के आर के अग्रवाल के साथ तमाम संगठनों के लोग एक बजे से ही जीपीओ पार्क में जुटने लगे। सरकारी विभाग, निगम, बैंक, बीमा, रेलवे कर्मचारी, टीचर्स, स्टूडेंट्स, एडवोकेट और तमाम व्यापारी इस जुलूस में हिस्सा लेने पहुंच गए। जीपीओ पार्क से निकलकर अन्ना समर्थक हजरतगंज होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचे। इस दौरान जमकर भ्रष्टाचार मिटाने और जन लोकपाल बिल लाने के लिए  नारेबाजी भी हुई।

 

तिरंगा और अन्ना का फोटो

किसी के हाथों में अन्ना का फोटो था किसी के चेहरे पर तिरंगा बना हुआ था। किसी ने अपने शरीर पर ही अन्ना का नाम लिखवा लिया था तो किसी ने उनके नाम की टीशर्ट पहन रखी थी। तमाम लोकल म्यूजिकल गु्रप भी इस रैली में अपने इंस्ट्रूमेंट के साथ दिखाई पड़े। म्यूजिकल अंदाज में इन्होंने अन्ना का समर्थन किया।

सभी हुए शामिल

स्कूल से छुट्टी मिलने पर तमाम टीचर्स और स्टूडेंट्स इस रैली में शामिल हो गए। रिटायर्ड जस्टिस एस सी वर्मा, लोकाधिकार मंच के अनिल सिंह, इंडिया अंगेस्ट करप्शन के आर के अग्रवाल के अलावा उमा शंकर, शाइस्ता अंबर समेत तमाम लोगों ने झूलेलाल पार्क में अपने विचार रखे और जन लोकपाल बिल पास करने की मांग की।