शादी तोड़ कर पिटे और पैदल चलने की सजा मिली  

हरियाणा के झज्जर में बड़े अरमानों के साथ गोद भराई के लिए पहुंचे लडक़े के परिजन रिश्ता तोडऩे पर बुरे फंस गए। लडक़ी वालों ने उनकी धुनाई कर दी। पंचायत ने दो किलोमीटर पैदल चलने की सजा सुनाई और जुर्माना भी किया।

जिले के एक गांव का युवक चपरासी के पद पर कार्यरत है। कुछ दिनों पूर्व उसके परिजनों ने छुछकवास मार्ग पर स्थित एक गांव में जेबीटी पास लडक़ी के साथ उसका रिश्ता तय कर दिया। दो दिन पहले गोद भराई की रस्म के लिए परिवार से करीब डेढ़ दर्जन पुरुष व महिलाएं लडक़ी के घर पर पहुंचे। इसी दौरान वर पक्ष की एक महिला ने कह दिया कि युवती लडक़े के लायक नहीं है, रिश्ता नहीं हो सकता। रिश्ता टूटने की बात सुनते ही युवती के परिजन सन्न रह गए। हंगामा मच गया।

लड़के वालों ने मांगी माफी

इसके बाद तो मौके पर पहुंची गांव की महिलाओं ने लडक़े पक्ष के लोगों की धुनाई कर डाली। खबर मिली तो लडक़े के गांव से भी दर्जन भर लोग पहुंच गए। मामला बढ़ा तो पंचायत को दखल देना पड़ा। पंचायत ने लड़के वालों की गलती बतायी और सजा के तौर पर पैदल दो किलोमीटर चलने की सजा भी दी। जिसके बाद दोनों गांवों की पंचायत में लडक़े वालों ने अपनी इस करतूत के लिए माफी मांगी।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk