क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: राजधानी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई हैं. वहीं सिटी के कई इलाके नर्क में तब्दील हो गए. नालियों का कचरा निकलकर रोड पर आ गया है. स्थिति यह है कि लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया. हालांकि, बारिश बंद होने के बाद पानी कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. सुबह और फिर शाम को बारिश ने मौसम को कूल कर दिया, जिससे कि मैक्सीमम टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो अभी एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं आज भी सिटी में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है.

10 एमएम बारिश रिकार्ड

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 10 मिली मीटर बारिश हुई. फिलहाल दक्षिणी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश हो रही है. इसके अलावा गंगेटिक पश्चिम बंगाल व आसपास के क्षेत्रों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है. इस वजह से अभी रांची व आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे.