- इस बार प्राप्त अंकों की संख्या में आई कमी

- राजकीय जुबिली, निशातगंज, हुसैनाबाद सहित नौ स्कूलों को ए ग्रेड

- तीन स्कूलों को मिला सी ग्रेड

LUCKNOW :

राजकीय स्कूलों की ग्रेडिंग में एक बार फिर राजधानी के स्कूलों ने 'ए' ग्रेड में स्थान बनाकर राजधानी का नाम बढ़ाया। वहीं इस बार इन स्कूलों को जो अंक मिले हैं, उनमें पिछली बार की अपेक्षा गिरावट आई है। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से (जनवरी से मार्च) तक जारी ग्रेडिंग में 9 राजकीय स्कूल 'ए' ग्रेड में चयनित हुए। इनमें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज और हुसैनाबाद भी शामिल हैं। जबकि 19 स्कूल 'बी' और तीन 'सी' ग्रेड में शामिल हुए। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने ग्रेडिंग के स्कोर की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी है।

हर तीन माह पर ग्रेडिंग

गौरतलब है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए हर तीन माह में इनकी ग्रेडिंग की जाती है। इसमें सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रिंसिपल को डीआईओएस द्वारा दिए गए प्रारूप में पहले अपने स्तर पर स्वमूल्यांकन करना होता है। उसके बाद डीआईओएस की ओर से उसी आधार पर जांच कर ग्रेडिंग देने का प्रावधान किया गया है। ग्रेडिंग के लिए विद्यालय के संसाधन, शिक्षण कार्य, विद्यालय परिसर में रखरखाव तथा पाठय सहगामी आदि के अलग-अलग अंक निर्धारित हैं।

ए-ग्रेड से बी-ग्रेड में पहुंचा

राजकीय स्कूलों की ग्रेडिंग के अंतिम चरण में यूपीएस टिकरी बी-ग्रेड में पहुंच गया। जबकि इससे पहले वह ए-ग्रेड में शामिल था। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज बी-ग्रेड से ए ग्रेड पाने में सफल रहा। सिरगामऊ काकोरी और यूपीएस परहेटा मोहनलालगंज सी-ग्रेड से हटकर बी-ग्रेड पाने में कामयाब रहे।

यह है राजधानी का स्कोर कार्ड

राजकीय कॉलेज पूर्व स्कोर वर्तमान स्कोर

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज 96.96 प्रतिशत 96.58 प्रतिशत

राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद 94.12 प्रतिशत 81.83 प्रतिशत

राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज बी ग्रेड 85.66 प्रतिशत(ए ग्रेड)

राजकीय बालिका इंटर विद्यालय श्रृंगारनगर 91.85 प्रतिशत 90.25 प्रतिशत

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड 88.05 प्रतिशत 86.84 प्रतिशत

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद 91.59 प्रतिशत 91.09 प्रतिशत

वीरांगना ऊदादेवी बालिका इंटर कॉलेज 96.23 प्रतिशत 94.43 प्रतिशत

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर 86.00 प्रतिशत 85.53 प्रतिशत

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही 81.01 प्रतिशत 81.12 प्रतिशत

इन्हें मिला बी-ग्रेड

यूपीएस जुग्गौर, यूपीएस बढ़ौली, यूपीएस धरौरा, यूपीएस गोसालालपुर, यूपीएस सिरगामऊ काकोरी, यूपीएस रहीम नगर, यूपीएस खंतारी, यूपीएस सोनवा, यूपीएस टिकरी, यूपीएस हलवापुर, यूपीएस सदरौना, राजकीय यूपी सैनिक हाईस्कूल, रा.बा.इंटर कॉलेज सरोसा-भरोसा, जीजीआईसी विकास नगर, जीजीआईसी इंदिरा नगर, राजकीय हाईस्कूल खंदरसा, राजकीय इंटर कॉलेज करौरा, राजकीय हाईस्कूल बेती, राजकीय हाईस्कूल पहाड़पुर।

सी-ग्रेड पाने वाले स्कूल

राजकीय हाईस्कूल परहेटा, यूपीएस खटोला, यूपीएस कुरौनी।