-केंद्रीय खाद्य सचिव रविकांत बोले, डिजिटल राशन कार्ड अब आधार और मोबाइल नंबर से होगा लिंक

बहुत जल्द लागू भी कर दिया जाएगा

आपको अंगूठा लगाने पर ही राशन मिलेगा। केंद्र सरकार डिजिटल राशन व्यवस्था को पूरे देश में लागू करने की दिशा में काफी काम कर चुकी है और इसको बहुत जल्द लागू भी कर दिया जाएगा। ट्यूजडे को नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट पहुंचे केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के सचिव रविकांत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर को भी डिजिटल राशन कार्ड से कनेक्ट कर दिया जाएगा। डिजिटल राशन कार्ड सिस्टम लागू

कोटेदार की दुकान पर राशन पहुंचते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा। कोटेदार के गोदाम में खाद्यान्न स्थानीय प्रशासन की ओर से पहुंचा दिया जाएगा। रविकांत ने बताया कि तेलंगाना और उड़ीसा में डिजिटल राशन कार्ड की व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी गई है। अब पूरे देश में जल्द ही डिजिटल राशन कार्ड सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.कानपुर के 'कार्ड' से मुंबई में राशन

केन्द्रीय सचिव रविकांत ने बताया कि कानपुर में रहने वाले किसी व्यक्ति की जॉब मुंबई में लगती है या फिर उसका ट्रांसफर देश के किसी कोने में होता है तो अब उस व्यक्ति को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। डिजिटल राशन कार्ड से उसको मुंबई में पूरा राशन और दूसरी फैसिलिटीज मिलेंगी।