52 आईपीएस इधर से उधर, तबादले की जद में डीजी, एडीजी, आईजी व डीआईजी

LUCKNOW: राज्य सरकार ने गुरुवार को पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल को अंजाम देते हुए 52 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। तबादले की जद में आने वाले अधिकारी डीजी, एडीजी, आईजी व डीआईजी स्तर के हैं। आईजी कानून-व्यवस्था ए। सतीश गणेश को लखनऊ जोन का नया आईजी बनाया गया है। आईजी जोन लखनऊ जकी अहमद को अब कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं कानपुर के आईजी आशुतोष पांडेय को आईजी रेलवे इलाहाबाद के पद पर भेजा गया है। डीआईजी रेंज इलाहाबाद भगवान स्वरूप प्रदेश के नये आईजी एलओ बनाये गये हैं।

एसटीएफ और एटीएस के आईजी भी बदले

राज्य सरकार ने एसटीएफ और एटीएस के आईजी भी बदल दिए है। आईजी एसटीएफ सुजीत पांडेय को आईजी जोन मेरठ बनाया गया है। आईजी ट्रैफिक असीम अरुण को आईजी एटीएस का पद सौंपा गया है। आईजी एटीएस रामकुमार को आईजी एसटीएफ बनाया गया है। डीजी फायर सर्विसेज आलोक प्रसाद को कुछ दिनों पहले हटाने के बाद राज्य सरकार ने फिर उन्हें वहीं तैनात कर दिया है। डीजी हरिश्चन्द्र सिंह को पीटीएस उन्नाव की जगह डीजी नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। डायरेक्टर विजिलेंस भानु प्रताप सिंह को वहीं पर डीजी बना दिया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वीके गुप्ता को पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। आईजी फायर सर्विस अभय प्रसाद को एडीजी क्त्राइम बनाया गया है। आईजी जोन इलाहाबाद बृजभूषण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। आईजी कार्मिक बीपी जोगदण्ड को एडीजी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद बनाया गया है। यहां तैनात एसके माथुर को एडीजी पॉवर कार्पोरेशन बनाया गया है। पीटीएस मेरठ में तैनात बृजराज को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद भर भेजा गया है। आईजी मेरठ आलोक शर्मा को पीटीएस मेरठ में एडीजी बनाया गया है। पीटीएस मुरादाबाद में तैनात जावेद अख्तर को एडीजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। वेटिंग में चल रहे प्रशांत कुमार को एडीजी सुरक्षा बनाया गया है। एडीजी ट्रेनिंग वीके मौर्या को एडीजी भर्ती बोर्ड बनाया गया है। भर्ती बोर्ड में तैनात अविनाश चंद्रा को एडीजी भवन एवं कल्याण बनाया गया है। एडीजी रेलवे मुकुल गोयल को एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है। पावर कार्पोरेशन में तैनात जीएल मीणा को एडीजी रेलवे के पद पर भेजा गया है। आईजी सुरक्षा हरिराम शर्मा को आईजी जोन गोरखपुर बनाया गया है। एसके भगत को वाराणसी जोन का आईजी बनाया गया है। अमित चन्द्रा को प्रशिक्षण निदेशालय में ही आईजी के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। एसीओ में तैनात पदमजा चौहान को आईजी इंटेलीजेंस के पद पर भेजा गया है।

आरके चतुर्वेदी को आईजी जोन इलाहाबाद

डीआईजी रेंज इलाहाबाद आरके चतुर्वेदी को आईजी जोन इलाहाबाद बनाया गया है। आईजी रेलवे इलाहाबाद एल टी एंटनी देवकुमार को होमगार्ड संगठन में भेजा गया है। आईजी टेक्निकल सर्विसेज अमिताभ यश को आईजी ट्रैफिक बनाया गया है। आईजी एसीओ विजय प्रकाश को आईजी तकनीकी सेवाएं तथा आईजी विजिलेंस संजय सिंघल को डीजीपी का सहायक बनाया गया है। गोरखपुर जोन के आईजी पीसी मीणा को आईजी कार्मिक बनाया गया है।

नौ रेंज डीआईजी और छह जिलों के कप्तान हटे

राज्य सरकार ने नौ रेंज के डीआईजी व छह जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए है। लक्ष्मी सिंह को आगरा की जगह मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है। मेरठ में तैनात डीआईजी आशुतोष कुमार को बरेली भेजा गया है। डीआईजी कार्मिक संजीव गुप्ता को डीआईजी रेंज वाराणसी बनाया गया है। इंटेलीजेंस में तैनात शरद सचान को झांसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। झांसी में तैनात अजय मोहन शर्मा को आगरा का नया डीआईजी बनाया गया है। सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात जेके शाही को इलाहाबाद का नया डीआईजी बनाया गया है। एसपी महोबा वजीह अहमद को पीएसी सेक्टर आगरा का डीआईजी बनाया गया है। पीएसी वाराणसी में तैनात अशोक कुमार शुक्ला को डीआईजी स्थापना इलाहाबाद बनाया गया है। एसीओ में तैनात उदय शंकर जायसवाल को डीआईजी सुरक्षा बनाया गया है। एसपी आजमगढ़ राकेश चंद्र साहू को डीआईजी कार्मिक बनाया गया है। पीलीभीत के एसपी जवाहर को डीआईजी ट्रैफिक बनाया गया है। बलरामपुर के एसपी उमेश चंद्र श्रीवास्तव को आजमगढ़ रेंज का डीआईजी बनाकर भेजा गया है। आजमगढ़ में तैनात रतन कुमार श्रीवास्तव को मिर्जापुर भेजा गया है। मिर्जापुर में तैनात शिवसागर सिंह को गोरखपुर भेजा गया है। सीबीसीआईडी हेडक्वार्टर में तैनात दिनेश चंद्र को डीआईजी जेल लखनऊ बनाया गया है। 10वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक अपर्णा कुमार को डीआईजी टेलीकॉम के पद पर भेजा गया है। एफडीए में तैनात डीपी श्रीवास्तव को डीआईजी मानवाधिकार बनाया गया है। बरेली रेंज के डीआईजी आरकेएस राठौर को डीआईजी पीएसी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। एसएसपी बरेली डा। धर्मवीर को डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी बनाया गया है।