यह मामला मैट्रिक एग्जाम में फेल होने से दुखी स्टूडेंट छोटी का है, जिसने गुरुवार की सुबह गोलघर से कूद कर सुसाइड करने की कोशिश की। लगभग 15 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाली छोटी को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वह काफी क्रिटिकल कंडीशन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट है। पर, वहां भी उसने एक ही बात की रट लगा रखी थी कि मैं जीना नहीं चाहती हूं। गांधी मैदान थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

फेल होने से थी निराश
बिहटा की रहने वाली छोटी कुमारी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर में रहकर पढ़ाई करती है। छोटी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, पर वो फेल हो गई। इसी डिप्रेशन में सुबह लगभग 6.30 बजे वह गोलघर से कूद गई। आसपास के लोगों ने तड़पती लड़की को देखकर थाने को सूचना दी, इसके बाद 108 की मदद से लड़की को फौरन पीएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भत्र्ती किया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की के शरीर की कई हड्डियां टूट गयी हैं। उसकी सीरियस  कंडीशन को देखते हुए छोटी को पीएमसीएच से प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया है। पर, देर शाम तक उसकी हालत ठीक नहीं थी।