उसे पता नहीं था
शिवकुटी का रहने वाला रुस्तम उर्फ कल्लू ने सोचा कि अगर एरिया में कुछ शरारत करूंगा तो पकड़ जाऊंगा। रात के अंधेरे में अपने घर से निकल पड़ा। पहुंच गया कटरा एरिया में स्थित अतुल चौधरी की बुक्स शॉप में। रात के अंधेरे में छत पर चढ़ गया। कुछ देर बाद ही वह शॉप के अंदर पहुंच गया। लेकिन उसे इस बात की जरा सी भी भनक नहीं हुई कि अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है। खास बात यह है कि रुस्तम के पास सिर्फ एक टार्च और लाठी था. 

आधा घंटा तक किया search

साढ़े ग्यारह बजे से लेकर बारह बजे तक रुस्तम शॉप के अंदर केवल सर्च करता रहा। टार्च जलाया और माल की तलाश शुरू कर दी। ऊपर से लेकर नीचे तक सर्च करता रहा कि कहां रखा है कैश। लेकिन काफी देर बाद भी उसे सफलता हाथ नहीं लगी। तभी अचानक उसे शॉप का वह स्टोर दिखाई दिया जहां पैसा हो सकता था. 

कुछ फुटकर पैसे मिले 
रुस्तम ने एक-एक आलमीरा चेक करने लगा। एक दराज में कुछ सिक्के मिले। उसने एक-एक सिक्के निकालकर मेज पर रखी। फिर छानबीन करने के बाद सारे सिक्के कलेक्ट किए और उसे अपने पैंट के जेब में रख लिया, लेकिन फिर भी परेशान था। इतनी देर तक की मेहनत के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ। बुक्स निकाल निकाल कर देखने लगा कि कहीं उसके पीछे तो कुछ नहीं रखा है। लेकिन फिर भी कुछ नहीं मिला.

इंवर्टर की बैट्री ही निकाल लिया 
जब कुछ नहीं मिला तो रुस्तम को इंवर्टर की बैट्री दिखाई दिया। इंवर्टर को अकेले लेकर जाना उसके बस की बात नहीं थी। रुस्तम ने पहले इंवर्टर के सारे कनेक्शन निकाल दिए। फिर उसमें बैट्री में रखा पानी वहीं फर्श पर गिरा दिया। जब कुछ नहीं मिला तो बैट्री को खाली करके लेता गया। अगले दिन 22 फरवरी को जब शॉप कीपर अतुल चौधरी को इस घटना की जानकारी हुई तो वह दंग रह गए। सीसीटीवी कैमरे से चोर को देखा और कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी. 

Search operation में पकड़ा गया 
कर्नलगंज के एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से चोर की फोटो का प्रिंट कराया। फोटो लेकर सर्च ऑपरेशन चला। आसपास के थानों और पुरानों बदमाशों की मदद ली गई। फिर मुखबिर की सूचना पर रुस्तम के बारे में जानकारी मिली गई। कर्नलगंज पुलिस ने आसानी से रुस्तम को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से चोरी की बैट्री भी बरामद कर लिया। चोरी के आरोप में वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. 

उसे पता नहीं था

शिवकुटी का रहने वाला रुस्तम उर्फ कल्लू ने सोचा कि अगर एरिया में कुछ शरारत करूंगा तो पकड़ जाऊंगा। रात के अंधेरे में अपने घर से निकल पड़ा। पहुंच गया कटरा एरिया में स्थित अतुल चौधरी की बुक्स शॉप में। रात के अंधेरे में छत पर चढ़ गया। कुछ देर बाद ही वह शॉप के अंदर पहुंच गया। लेकिन उसे इस बात की जरा सी भी भनक नहीं हुई कि अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है। खास बात यह है कि रुस्तम के पास सिर्फ एक टार्च और लाठी था. 

आधा घंटा तक किया search

साढ़े ग्यारह बजे से लेकर बारह बजे तक रुस्तम शॉप के अंदर केवल सर्च करता रहा। टार्च जलाया और माल की तलाश शुरू कर दी। ऊपर से लेकर नीचे तक सर्च करता रहा कि कहां रखा है कैश। लेकिन काफी देर बाद भी उसे सफलता हाथ नहीं लगी। तभी अचानक उसे शॉप का वह स्टोर दिखाई दिया जहां पैसा हो सकता था. 

कुछ फुटकर पैसे मिले 

रुस्तम ने एक-एक आलमीरा चेक करने लगा। एक दराज में कुछ सिक्के मिले। उसने एक-एक सिक्के निकालकर मेज पर रखी। फिर छानबीन करने के बाद सारे सिक्के कलेक्ट किए और उसे अपने पैंट के जेब में रख लिया, लेकिन फिर भी परेशान था। इतनी देर तक की मेहनत के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ। बुक्स निकाल निकाल कर देखने लगा कि कहीं उसके पीछे तो कुछ नहीं रखा है। लेकिन फिर भी कुछ नहीं मिला।

इंवर्टर की बैट्री ही निकाल लिया 

जब कुछ नहीं मिला तो रुस्तम को इंवर्टर की बैट्री दिखाई दिया। इंवर्टर को अकेले लेकर जाना उसके बस की बात नहीं थी। रुस्तम ने पहले इंवर्टर के सारे कनेक्शन निकाल दिए। फिर उसमें बैट्री में रखा पानी वहीं फर्श पर गिरा दिया। जब कुछ नहीं मिला तो बैट्री को खाली करके लेता गया। अगले दिन 22 फरवरी को जब शॉप कीपर अतुल चौधरी को इस घटना की जानकारी हुई तो वह दंग रह गए। सीसीटीवी कैमरे से चोर को देखा और कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी. 

Search operation में पकड़ा गया 

कर्नलगंज के एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से चोर की फोटो का प्रिंट कराया। फोटो लेकर सर्च ऑपरेशन चला। आसपास के थानों और पुरानों बदमाशों की मदद ली गई। फिर मुखबिर की सूचना पर रुस्तम के बारे में जानकारी मिली गई। कर्नलगंज पुलिस ने आसानी से रुस्तम को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से चोरी की बैट्री भी बरामद कर लिया। चोरी के आरोप में वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.