-आजाद पार्क में हुआ कार्यक्रम, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ALLAHABAD: अमर शहीद अशफाक उल्ला खां 117वीं जयंती पर रविवार को आजाद पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पलिस के जवानों ने 21 गनशॉट फायर कर सम्मान, गारद व सलामी दी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर शासन की ओर से खिराजे अकीदत पेश किया गया। स्कूली बच्चों में नृपनेंद्र सिंह, अग्रता सिंह, आस्था पांडे, रेनू राज सिंह, धनंजय शाश्वत आदि ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने अपने भाषण में अमर शहीद के बलिदान पर चर्चा की। अध्यक्षता राजू मरकरी ने की। अशफाक उल्ला को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। बल्लभ मिश्र ने किया। मौके पर प्रो। श्याम बिहारी, प्रो। कृष्ण मुरारी, धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।