लगातार कर रहा है परमाणु हथियारों की वृद्धि

पाकिस्तान 2025 तक दुनिया का पांचवा बड़ा परमाणु संपन्न देश बन जाएगा। बुलेटिन ऑफ दि एटमिक साइंटिस्ट की न्यूक्लियर नोटबुक के मुताबिक पाक के पास मौजूदा समय में 110-130 से परमाणु हथियार हैं। 2011 में परमाणु हथियारों की संख्या 90-110 थी। विशेषज्ञों का कहना है कि पाक परमाणु कार्यक्रमों से ऐसा लग रहा है कि उसके पास 2025 तक 220 से 250 परमाणु हथियार होंगे। प्रामाणिक मानी जाने वाली न्यूक्लियर नोट बुक के अनुसार पाकिस्तान लगातार अपने परमाणु जखीरे में इजाफा कर रहा है।

भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए विकसित कर रहा है छोटी रेंज के हथियार

न्यूक्लियर एक्सपर्ट हैंस क्रिस्टेंशन और रॉबर्ट नॉरिस ने बताया कि पाकिस्तान शार्ट रेंज परमाणु मिसाइल के विकास में लगा है, जिससे जंग की हालात में वो भारत का मुकाबला कर सके। भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, छोटी अवधि की लड़ाई में इस तरह के मिसाइल प्रयोग में लाए जाते हैं। पहली बार मंगलवार को पाकिस्तान ने घोषित तौर पर कहा था कि भारत की कोल्ड-स्टार्ट डॉक्ट्रिन और किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए उसने छोटे परमाणु हथियार बनाए हैं।

पाकिस्तानी परमाणु हथियारों का लेख जोखा

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पास मौजूदा समय में परमाणु हथियार ले जाने वाली 6 मिसाइल हैं और वो छोटी दूरी वाली मिसाइल शाहिन-A और मध्यम रेंज वाली शाहिन-3 के निर्माण में लगा हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान दो क्रूज मिसाइल भी बनाने में जुटा है जिसमें जमीन से दागी जाने वाली बाबर-7 और हवा में दागी जाने वाली हत्फ-8 शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सबमरीन्स पर परमाणु हथियारों से लैस मिसाइल को डेप्लॉय करने की कोशिश कर रहा है, और इसके लिए पाक ने 2012 नेवल स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड का गठन किया था।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk