दोरांगला में ही उनका जन्म हुआ और यहीं उन्होंने पढ़ाई लिखाई की।

दोरांगला में लगभग हर घर 'राधे मां'

दोरांगला गांव में जहाँ भी निकल जाइए, घर हो या दुकान हर जगह उनकी तस्वीर लगी मिल जाएगी और वहाँ उन्हें बहुत श्रद्धा से पूजा जाता है।

‘राधे मां’ के दोरांगला स्थित घर पर अब ताला लगा रहता है और उनके भाई नौकरी करते हैं। पड़ोसियों का कहना है कि वे महीने में एक बार यहाँ आते हैं।

'आरोपों पर यकीन नहीं'

दोरांगला में लगभग हर घर 'राधे मां'

‘राधे मां’ के ख़िलाफ़ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद दोरांगला एक बार फिर सुर्खियों में है। गांववालों का कहना है कि उन्हें इन आरोपों पर यकीन नहीं है, लेकिन वे जाँच के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं। वो कहते हैं, “हम जानते हैं, वे इन आरोपों से साफ होकर बाहर निकलेंगी।”

एक दुकानदार रोहित महाजन कहते हैं, “मुझे उनमें विश्वास है और पंजाब में होने वाले उनके लगभग हर कार्यक्रमों में मैं हिस्सा लेता हूँ। जाँच ख़त्म होने दीजिए, सच सामने आएगा और राधे माँ सभी आरोपों से बरी होंगी।”

दोरांगला में लगभग हर घर 'राधे मां'

गांव के पूर्व सरपंच वारिंदर कुमार ने बताया कि यहाँ तक कि जब वो स्कूल में भी थीं, तब उन्होंने सभी किताबों पर ‘जय माता दी’ लिख दिया था और काली माता के मंदिर के प्रति उनकी अपार श्रद्धा थी। कुमार ने कहा कि मीडिया में आ रही ख़बरों पर उन्हें विश्वास नहीं है।

'मां देती हैं आशीर्वाद'

जिन ग्रामीणों को उन पर श्रद्धा है उन्होंने ‘काली माता मंदिर’ में उनकी तस्वीर लगाई है, जहाँ वे अपने बचपन में जाया करती थी।

दोरांगला में लगभग हर घर 'राधे मां'

राधे मां के एक पुराने सहपाठी अजय कुमार, जो दोरांगला में परचून की दुकान चलाते हैं, ने कहा, “मैं अन्य देवी-देवदाओं के साथ हर दिन उनकी तस्वीर के आगे पूजा करता हूँ और वो मुझे आशीर्वाद देती हैं।”

उन्होंने बताया कि राधे मां कभी-कभार ही दोरांगला आती हैं।

कैसा चमत्कार?

दोरांगला में लगभग हर घर 'राधे मां'

दोरांगला में फोटो स्टूडियो चलाने वाले राजेश कुमार बताते हैं कि वह राधे मां से दो क्लास जूनियर थे और स्कूल के दिनों में उनसे मिले थे। राजेश ने भी उनकी तस्वीर अपनी दुकान पर लगाई है और हर दिन उसकी पूजा करते हैं।

वह कहते हैं, “जब भी वह स्कूल जाती थी वह लगातार जय माता दी गाती रहती थी।”

गाँव में उन्हें ‘चमत्कारी देवी’ नहीं माननेवालों की संख्या बहुत कम है।

एक ग्रामीण कुलभूषण शर्मा दावा करते हैं कि जब ‘राधे मां’ दोरांगला में थी, उन्होंने कभी उन्हें चमत्कार करते नहीं देखा।

कुलभूषण कहते हैं, “मैं हैरान हूँ कि लोग उनके बारे में कैसी बातें कर रहे हैं और उन्हें ‘देवी शक्ति’ के रूप में पेश कर रहे हैं। वास्तव में मैंने उनमें कभी देवी शक्ति नहीं देखी, जब वो यहाँ रहती थीं।”

International News inextlive from World News Desk