VARANASI: पहडि़या स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फोर इयर के स्टूडेंट्स अभिषेक, रत्‍‌नेश, अनूप व धीरज ने बिना बिजली से चलने वाली वॉशिंग मशीन बनायी है। जैसे साइकिल पर पैडल मारते हैं ठीक उसी प्रकार इस मशीन को भी चला सकते हैं। इसमें आप बीस से तीन मिनट में क्लाथ वॉशिंग कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ने वॉशिंग मशीन को संस्थान में भेंट किया। संस्थान के चेयरमैन अंकित मौर्य ने स्टूडेंट्स को एक लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की। इस दौरान डायरेक्टर डॉ। प्रेमशंकर दुबे, एमडी प्रो.लालमनी, मोहन, असीम देव आदि प्रेजेंट रहे।