ऐसे शुरू हुआ तमाशा

एक हिंदी समाचार चैनल पर स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां से जुड़े विवाद पर लाइव शो के दौरान बुलाए गए दो मेहमानों के बीच जम कर मारपीट हुई। इसमें एक मेहमान महिला थी। शो के दौरान महिला मेहमान किसी बात पर भड़क गईं और फिर उनकी दूसरी सीट पर बैठे दूसरे मेहमान से मारपीट शुरू हो गई। दरअसल, राधे मां पर चल रहे कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य वाई. राखी, हिंदू महासभा (ओम) के अध्यक्ष ओम जी और धर्मगुरु दीपा शर्मा को चर्चा के लिए बुलाया गया था। चर्चा के दौरान ओम जी और दीपा शर्मा में किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। यह बहस जल्दीऔ ही मारपीट में बदल गयी जब दीपा शर्मा ने धर्मगुरू ओम जी को तमाचा जड़ दिया। इस घटना से सभी स्तब्ध हो गए और बाद में चैनल इसकी निंदा भी की।

मामला पुलिस के हाथों में

न्यूज चैनल में लाइव शो के दौरान हिंदू महासभा ओ के अध्यक्ष ओम जी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा के बीच हुई मारपीट में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की विडियो क्लिप के आधार पर जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दी गई शिकायत में दीपा शर्मा का कहना है कि इस दौरान ओम जी महाराज उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाने लगे। जिसका विरोध करने के लिए वह उनके पास गई और कंधे पर हाथ रखकर व्यक्तिगत आरोप न लगाने को कहा। इस पर ओम जी महाराज ने मारपीट शुरू कर दी। उधर, ओम जी महाराज ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि दीपा शर्मा ने उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल और 51 सौ रुपये छीन लिए। इसमें राखी ने भी उनका साथ दिया।

Hindi News from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk