आखिर दोस्तों को ऐसी हालत में छोड़ वह भागा क्यों?

A youth dead in road accident
Allahabad: एक बार फिर यहां दोस्ती शर्मसार हुई। चार दोस्तों ने मिलकर दधिकांदो मेला घूमने की प्लानिंग की। चारों संडे नाइट एक ही बाइक पर सवार होकर घर से निकले। लौटने के क्रम में मेडिकल चौराहे के पास जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें तीन साथी बुरी तरह घायल हो गए। चौथा साथी दगाबाज निकला। दोस्तों को उसी हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला। जब तक पुलिस को जानकारी हुई व वहां पहुंचकर उन्हें ट्र्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया तब तक एक साथी ने दम तोड़ दिया। काश कि चौथे साथी ने अगर रिश्ते की कद्र की होती और उन्हें तुरंत हास्पिटल पहुंचाया होता तो दोस्त की जान बच सकती थी। हालांकि मृतक के पिता इसे साजिशन हत्या करार दिया है और पुलिस में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रात में निकले थे एक साथ 
ओम प्रकाश बलुवाघाट एरिया में रहते हैं। उनका बेटा राजेश 30 साल का था। राजेश गैस एजेंसी में काम करता था। घर में उसकी वाइफ और दो माह का मासूम है। सब कुछ सामान्य चल रहा था। संडे नाइट राजेश के दोस्त उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने राजेश को राजापुर एरिया में लगे दधिकांदो मेले में घूमने के लिए बुलाया। राजेश अपने साथियों के साथ निकल गया। घर पर बाइक लेकर उसका दोस्त शिवम पहुंचा था. 

सवा एक बजे टकराई बाइक 
राजेश का साथी शिवम मुट्ठीगंज के बाबाजी बाग एरिया का रहने वाला था। उसके साथ उसका भाई राहुल कनौजिया भी था। राजेश को लेकर साथ में निकल गए। इस दौरान इनका चौथा साथी मुट्ठीगंज का रहने वाला पिंटू यादव भी साथ हो लिया। चारों राजापुर एरिया के लिए निकले थे। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक रात में करीब सवा एक बजे एक ही बाइक से चारों साथी घर लौट रहे थे। मेडिकल कालेज चौराहे के पहले जैन हॉस्पिटल के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. 

स्पॉट पर ही थम गई सांसें 
एक्सीडेंट जबरदस्त था। शायद सभी वहां जख्मी हो गए। कुछ देर में किसी ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। मेडिकल कालेज के पास ड्यूटी पर लगी चीता पुलिस वहां पहुंची तो सभी जख्मी हालत में मिले। पुलिस की मानें तो वहां पर राजेश, पिंटू और राहुल कनौजिया खून से लथपथ पड़े थे। तीनों को सीरियस कंडीशन में स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन वहां पर डॉक्टर ने राजेश उर्फ नाटे को मृत घोषित कर दिया.
 
भाग निकले साथी पर आरोप
डॉक्टर के मुताबिक राजेश की स्पॉट पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पिंटू और राहुल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने उनके घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे राजेश के पिता को इस हादसे की खबर हजम नहीं हो रही थी। पता चला कि इस घटना के दौरान राजेश का साथी शिवम कनौजिया भाग निकला था। जबकि बाकी दोनों साथी जख्मी हालत में एडमिट हैं। उन्होंने पुलिस से कंप्लेन किया है कि उनके बेटे की मौत हादसे में नहीं हुई है बल्कि उसे पूरा प्लान करके मारा गया है। पुलिस ने राजेश की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसके घर वालों को सौंप दी. 

शिवम का भाई जख्मी हालत में मौत से लड़ रहा है। खुद शिवम गायब है। उसके गायब होने के कारण ही राजेश के पिता ने शक जताया है। राजेश की मौत एक्सीडेंट में ही हुई है। मामले की जांच की जा रही है. 
जार्जटाउन पुलिस 
रात में निकले थे एक साथ 

ओम प्रकाश बलुवाघाट एरिया में रहते हैं। उनका बेटा राजेश 30 साल का था। राजेश गैस एजेंसी में काम करता था। घर में उसकी वाइफ और दो माह का मासूम है। सब कुछ सामान्य चल रहा था। संडे नाइट राजेश के दोस्त उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने राजेश को राजापुर एरिया में लगे दधिकांदो मेले में घूमने के लिए बुलाया। राजेश अपने साथियों के साथ निकल गया। घर पर बाइक लेकर उसका दोस्त शिवम पहुंचा था. 

सवा एक बजे टकराई बाइक 

राजेश का साथी शिवम मुट्ठीगंज के बाबाजी बाग एरिया का रहने वाला था। उसके साथ उसका भाई राहुल कनौजिया भी था। राजेश को लेकर साथ में निकल गए। इस दौरान इनका चौथा साथी मुट्ठीगंज का रहने वाला पिंटू यादव भी साथ हो लिया। चारों राजापुर एरिया के लिए निकले थे। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक रात में करीब सवा एक बजे एक ही बाइक से चारों साथी घर लौट रहे थे। मेडिकल कालेज चौराहे के पहले जैन हॉस्पिटल के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. 

स्पॉट पर ही थम गई सांसें 

एक्सीडेंट जबरदस्त था। शायद सभी वहां जख्मी हो गए। कुछ देर में किसी ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। मेडिकल कालेज के पास ड्यूटी पर लगी चीता पुलिस वहां पहुंची तो सभी जख्मी हालत में मिले। पुलिस की मानें तो वहां पर राजेश, पिंटू और राहुल कनौजिया खून से लथपथ पड़े थे। तीनों को सीरियस कंडीशन में स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन वहां पर डॉक्टर ने राजेश उर्फ नाटे को मृत घोषित कर दिया।

 भाग निकले साथी पर आरोप

डॉक्टर के मुताबिक राजेश की स्पॉट पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पिंटू और राहुल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने उनके घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे राजेश के पिता को इस हादसे की खबर हजम नहीं हो रही थी। पता चला कि इस घटना के दौरान राजेश का साथी शिवम कनौजिया भाग निकला था। जबकि बाकी दोनों साथी जख्मी हालत में एडमिट हैं। उन्होंने पुलिस से कंप्लेन किया है कि उनके बेटे की मौत हादसे में नहीं हुई है बल्कि उसे पूरा प्लान करके मारा गया है। पुलिस ने राजेश की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसके घर वालों को सौंप दी. 

शिवम का भाई जख्मी हालत में मौत से लड़ रहा है। खुद शिवम गायब है। उसके गायब होने के कारण ही राजेश के पिता ने शक जताया है। राजेश की मौत एक्सीडेंट में ही हुई है। मामले की जांच की जा रही है. 

जार्जटाउन पुलिस