छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : आकांक्षा-80 के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें उत्तीर्ण 40 चयनित स्टूडेंट्स को मेडिकल व इंजीनिय¨रग के लिए फ्री कोचिंग दी जायेगी। परीक्षा के लिए 170 स्टूडेंट्स ने आवेदन भरा था। 103 इंजीनियर के लिए तथा 67 मेडिकल कोर्स के लिए था। आज इंजीनिय¨रग के लिए 99 व मेडिकल के 66 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। परीक्षा में सबसे ज्यादा दिलचस्पी छात्राओं ने दिखाई। इनकी संख्या ही 100 से अधिक थी। खासकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं। जिले के प्रत्येक कस्तूरबा से 10-10 छात्राओं ने इंजीनिय¨रग व मेडिकल प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा दी।

स्टडी लाइफ व करियर के बीच बनाए संतुलन

नये सत्र के स्टूडेंट्स को स्टडी लाइफ एवं करियर लक्ष्य के बीच संतुलन बनाये रखना चाहिए। उन्हें ओवरऑल डेवलपमेंट पर जोर देना चाहिए। यह बातें एनएसआईबीएम पोखारी में आयोजित 'परिचय-2016' का समापन सत्र को संबोधित करते टाटा मोटर्स के डिप्टी जीएम (इआर एंड आइआर) प्रमोद कुमार ने कही। उन्होंने मैनेजमेंट के सीनियर-जूनियर स्टूडेंट्स को कहा कि किसी भी संस्थान में कर्मचारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कॉरपोरेट जगत में मानव संसाधन प्रबंधन के विभिन्न भूमिकाओं एवं नीतियों से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी टीम भावना से काम करें तो संस्थान की तरक्की निश्चित है।