-बड़ागांव व दानगंज से नेपाल गए आधा दर्जन युवक वहां फंसे

-भूकम्प में मकान ढहने से रोड पर बीता रहे जिंदगी, परिवार का रो रोकर है बुरा हाल

VARANASI : नेपाल में आये विनाशकारी भूकम्प के कारण वहां कई भारतीयों के फंसे होने की सूचना है। इनमें से कुछ अपने शहर बनारस के भी हैं। बड़ागांव और दानगंज के कई युवक नेपाल कमाने के लिए गए थे लेकिन भूकम्प आ जाने के कारण वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

नहीं हो रहा सरकार से सम्पर्क

बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी ठाकुरपुर दलित बस्ती के पांच युवक अनिल कुमार, दिनेश कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार व गोविन्दा दो माह पहले टावर में काम करने के लिए नेपाल गए। ये वहां जिस मकान में पांचों रहते थे। शनिवार को भूकम्प आ जान के कारण वह मकान गिर पड़ा। मकान गिरने से पांचों दो दिनों से भूखे प्यासे खुले आसमान के नीचे रोड पर रात गुजारने को मजबूर हैं। परिजनों से हुई बातचीत में इन्होंने नेपाल के हालात से उन्हें अवगत कराया। जिसके बाद से उनकी नींद उड़ी हुई है। वहां फंसे अनिल ने फोन पर बताया कि शनिवार दोपहर तक रेस्क्यू टीम उन तक नहीं पहुंची थी और रास्ते बंद होने से वह निकल भी नहीं पा रहे हैं। भूकम्प के कारण मलबा गिरने से पिंटू का पैर टूट गया है। इसके अलावा दानगंज के बभनपुरा (टिसौरा) गांव के तीन युवक भी नेपाल में फंसे हैं। गांव के कमलेश प्रजापति, रमेश प्रजापति, सवरू प्रजापति का नेपाल में मकान गिर जाने से तीनों सड़क पर हैं। परिजनों से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि नेपाल के हालात ठीक नहीं हैं। रुक रुक कर झटके आ रहे हैं। इससे सभी परेशान हैं और घर जाने के लिए नेपाल व इंडिया गवर्नमेंट से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।