-काशी को क्योटो की तर्ज पर डेवलप करने के लिए बनारस पहुंचा जापानी दल

-जिला प्रशासन व नगर निगम के साथ बैठक कर होगा MOU पर साइन

varanasi@inext.co.in

VARANASI

काशी-क्योटो समझौते को मूर्तरूप देने के लिए जापान के डेलिगेशन के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों की बैठक होटल ताज में सोमवार को होगी। दो दिवसीय काशी यात्रा पर आया जापानी प्रतिनिधिमंडल शहर में चल रहे विकास कार्यो का भी जायजा लेगा।

कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

मंगलवार को नगर निगम व जापान के डेलिगेशन के बीच काशी-क्योटो समझौते पर एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। क्योटो की तर्ज पर काशी के धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य कराने के लिए पिछले साल अगस्त में भारत व जापान के बीच एक समझौता हुआ था। उस समझौते को मूर्त रूप देने के लिए रविवार को जापान का ये दल बनारस पहुंचा। नगर निगम के तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि जापान से आये डेलिगेशन के मेंबर्स सोमवार की सुबह क्0 बजे ठोस कचरा प्रसंस्करण प्लांट करसड़ा व रमना का निरीक्षण करेंगे। दोपहर तीन बजे नदेसर स्थित होटल गेटवे (ताज) में जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ जापानी दल की बैठक होगी, जिसमें एमओयू हस्ताक्षर पर चर्चा की जाएगी। मंगलवार को काशी-क्योटो समझौते पर एमओयू पर हस्ताक्षर होगा, जिसमें शहरी विकास मंत्रालय व विदेश मंत्रालय के एक-एक प्रतिनिधि, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद बाबुल सुप्रीयो के अलावा कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम राजमणि यादव, मेयर रामगोपाल मोहले, नगर आयुक्त डॉ। एसपी शाही के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।