kanpur@inext.co.in
KANPUR : अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। गवर्नमेंट ऑफिसेस और बैंकों में आधार कार्ड आसानी से बना जाएगा। प्राइवेट वेंडर्स को 1 जून से समाप्त कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिए जाने के बाद जून से गवर्नमेंट ऑफिसेस में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बताते चले कि प्राइवेट वेंडर्स ने निर्धारित फीस से 3 गुना ज्यादा तक पैसा वसूलते हैं। ऐसे में अब लोगों को मनमाना पैसा भी नहीं देना होगा। कानपुर में लगभग 43 लाख लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स संजीव शरन ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है। वहीं एडीएम एफआर संजय चौहान ने बताया कि दो दर्जन से अधिक गवर्नमेंट ऑफिसेस में कार्ड बनाने का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।