-रात में होगी चेकिंग, कैंपस में रात गुजारने वालों पर रखी जाएगी नजर

VARANASI

सिटी स्थित रेलवे स्टेशंस पर रात गुजारना अब आसान नहीं होगा। स्टेशन पर सोने वालों को अपने साथ आधार कार्ड रखना होगा। नहीं तो जीआरपी उन्हें पकड़ सकती है। हेड क्वार्टर ने वाराणसी कैंट, काशी, इलाहाबाद सहित विभिन्न स्टेशंस पर रात गुजारने वालों को अलर्ट किया है। इसके तहत जीआरपी टीम कैंपस में रात में चेकिंग करेगी। जांच के दौरान कैंपस में सोये लोगों से जीआरपी आधार कार्ड के बाबत पूछताछ करेगी। आधार कार्ड नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर में आने-जाने वालों के साथ ही बड़ी संख्या में जॉब करने वाले अक्सर रेलवे स्टेशन सहित गंगा घाटों पर रात गुजारते हैं। ऐसे लोगों की आड़ में ठंड के दौरान क्रिमिनल अपने काम को अंजाम दे देते हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार डेली रात में दो एसआई सहित पीएसी की टीम चेकिंग कर रही है।