- लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की घटना

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शनिवार को बच्चा होने पर बधाई मांगने आए किन्नरों पर क्षेत्र के एक युवक ने फायरिंग कर दी। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी फरार हो गया। किन्नरों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

क्षेत्र में मची खलबली

दरअसल, मदीना कॉलोनी निवासी एक चूड़ी व्यापारी के घर बच्चे का जन्म हुआ है। शनिवार को किन्नर मुस्कान अपने साथी मीनू, बॉबी व एक अन्य मुस्कान के साथ व्यापारी के घर पर बधाई मांगने आई थीं। मुसकान के अनुसार वह अपने साथियों के साथ नाचगाना कर रही थी। इसी दौरान पास खड़े फारूख नाम के युवक ने उसे नाचने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षाें के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान फारूख ने तमंचा निकाल कर मुस्कान पर फायर झोंक दिया। हमले में किन्नर बाल-बाल बचे और गोली चलते की मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान आरोपी तमंचा लेकर मौके से फरार हो गया।

---

हमले की जानकारी पर थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। नामजद आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

मान सिंह चौहान, एसपी सिटी, मेरठ