-कैबिनेट मिनिस्टर आजम खां पहुंचे बनारस

-आठ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास

VARANASI: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खां ने जाति व धर्म की राजनीति करने वालों पर हमला बोला। कहा, इससे सिर्फ और सिर्फ दिल में दरारें पड़ती हैं, नफरत फैलती है। रविवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में जलनिगम की क्7ख्ब्.7ब् लाख लागत की टोटल आठ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने सेंट्रल गवर्नमेंट पर जमकर हमला बोला। बोले, उनके पास मात्र एक ही बैंक खाता है, किन्तु हर दिन हजारों करोड़ रुपये विदेशी बैंकों में जमा करने वाले खुद को देशभक्त कहते हैं।

चेक, सिलाई मशीन पाकर खिले चेहरे

सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम में मिनिस्टर आजम खां ने स्टेट गवर्नमेंट की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन व टूल किट का डिस्ट्रिब्यूशन किया। डूडा की ओर से ट्रेनिंग प्राप्त 7भ्0 महिला लाभार्थियों में प्रशिक्षण मानदेय का चेक, सर्टिफिकेट, सिलाई मशीन व टूल किट्स बांटा गया। क्लास सिक्स, सेवन व एट्थ के ख्00 बच्चों में बुक्स का डिस्ट्रिब्यूशन किया गया। इसके अलावा प्रत्येक क्लास के पांच-पांच सहित टोटल क्भ् स्टूडेंट्स, श्रम विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत फ्ख् लाभार्थियों तथा सहायता राशि वितरण के तहत क्0 लाभार्थियों, समाज कल्याण की पारिवारिक लाभ योजना के तहत क्0 लाभार्थियों को व एससी एसटी उत्पीडि़त व्यक्तियों को सहायता राशि का वितरण किया गया। कृषि विभाग की ओर से क्0 किसानों को कीटनाशक किट्स, पांच को रोटावेटर मशीन तथा विकलांग कल्याण विभाग की ओर से ख्0 विकलांगों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गया। इससे पूर्व आजम खां ने दीप जलाकर प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। डीएम प्रांजल यादव ने वेलकम तथा संचालन डॉ। रितु गर्ग ने किया। वहीं शाम को रामकटोरा स्थित अमर बैंक्वेट हॉल में शायर सुलेमान आसिफ की किताब 'हर्फे नेयाज' का लोकार्पण किया।

किया शिलान्यास

-वाराणसी के गोबरहा ग्राम पंचायत में पेयजल योजना, लागत क्भ्0.ब्9 लाख।

-वाराणसी के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना, लागत क्भ्0.भ्ख् लाख।

-वाराणसी के लखपुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना, लागत क्भ्म्.8भ्।

-क्म् घाटों के विकास एवं जीर्णोद्धार का शिलान्यास।

- सारनाथ में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व दीनापुर में ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास।