पूर्वांचल में कर चुके हैं काम

राजस्थान के आईपीएस आकाश कुलहरि 2006 बैच के आईपीएस है। उनकी ट्रेनिंग कानपुर से शुरू हुई थी। इसके बाद आकाश कुलहरि को पहला चार्ज इलाहाबाद में सर्किल अफसर के रूप में मिला था। इसके बाद वे एसपी सिटी मुज्जफर नगर, एसपी ललितपुर, एसपी बहरामपुर और एसपी जौनपुर के साथ एसएसपी आजमगढ़ में तैनात रहे हैं। इसके बाद वे बरेली में एसएसपी रहे। हाल ही में उनका ट्रांसफर आगरा के 15वीं वाहिनी पीएससी के सेनानायक के रूप में हुई थी। मोबाइल पर आई नेक्स्ट से बातचीत में उन्होंने बताया कि मंडे को वह गोरखपुर में पद भार ग्र्रहण करेंगे।

आर्गेनाइज क्राइम होगा निशाने पर

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि पूर्वांचल में वर्किंग का एक्सपीरियंस है। जौनपुर और आजमगढ़ की कमान संभाल चुके आईपीएस कुलहरि ने बताया कि आर्गनाइज क्राइम उनके निशाने पर होगा। पूर्वांचल में सबसे बड़ी प्रॉब्लम भूमि विवाद हैं। इससे निपटने के नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी। गोरखपुर नेपाल बॉर्डर से जुड़ा होने के चलते भी संवेदनशील हैं .इसके लिए स्पेशल पुलिसिंग की जरूरत है।

श्रीप्रकाश गोरखपुर के नये एसपी क्राइम

श्रीप्रकाश द्विवेदी के गोरखपुर का नया एसपी क्राइम बनाया गया है। इससे पहले वे कुशीनगर में एडीशनल एसपी के पद पर तैनात थे। वहींगोरखपुर के एसपी क्राइम रहे चन्द्र प्रकाश शुक्ला को कुशीनगर भेजा गया है। गोरखपुर के अलावा आगरा और मेरठ के एसपी क्राइम का तबादला किया गया है। मेरठ के एसपी क्राइम उदय शंकर सिंह को वेटिंग में भेज दिया गया है। आगरा के एसपी क्राइम राम स्वरूप को एसपी आरए बरेली बनाया गया है।