- आलूवाला डॉट कॉम पर लॉगइन कर मंगवा सकेंगे फल और सब्जियां

- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ कैश ऑन डिलीवरी का है ऑप्शन

DEHRADUN: अब दून में सब्जी और फलों के लिए मंडियों और दुकानों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजधानी में घर बैठे आपको ताजे फल और सब्जियों का स्वाद चखने को मिलेगा। आलूवाला डॉट कॉम नाम से शुरू हुई ऑनलाइन होम डिलीवरी सेवा के जरिए घर बैठे ही सभी प्रकार की सब्जियां मुहैया कराई जाएंगी।

नहीं करना पड़ेगा मोल-भाव

आम तौर पर दुकानदार सब्जियों के दाम बढ़ा कर मोलभाव के बाद कम कीमतों पर बेचते हैं, लेकिन आलूवाला डॉट कॉम पर ग्राहकों को बिना किसी मोल भाव के वाजिब कीमतों पर सब्जी और फल उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन होम डिलीवरी सेवा आलूवाला डॉट कॉम की डायरेक्टर अलका ठाकुर ने बताया कि बीते कई दिनों से दून के लोगों को एक ऐसी सेवा देने पर विचार जारी था। इसी का परिणाम आलूवाला डॉट कॉम के रूप में सामने आया। उन्होंनें बताया कि इस सेवा के जरिए घर बैठे सभी प्रकार की सब्जियां और फल उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को केवल www। aaluwala.com पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद वहां अपनी इच्छा की सब्जी और फलों का चुनाव कर घर पर ही ऑर्डर मंगवाया जा सकेगा। पोर्टल की खास बात यह है कि ग्राहक पोर्टल पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के अलावा कैश ऑन डिलिवरी भी कर सकेंगे। पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर केशव कुमारी, मनीषा सिंह, नमिता सिंह, साधना सिंह, रजनी देवी, प्रिया, कमला पंत, गुंजन पंत व पिंकी भट्ट आदि मौजूद रहे।