बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान खुद को परफेक्ट फादर नहीं मानते हैं. वह कहते हैं, 'जब मैं थक कर घर वापस लौटता हूं तो आजाद का चेहरा देख कर मेरी सारी थकान खत्म हो जाती है. और मैं उस आराम की तुलना किसी से नहीं कर सकता. '

 

पिछले साल ही एक बार फिर पिता बने आमिर फादर्स डे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन वह यह मानते हैं कि इस दिन को हर फादर के लिए मेमोरेबल बनाना चाहिए.  आमिर और किरण राव को पिछले साल एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने आजाद राव खान रखा है. वैसे आमिर की पहली शादी से भी उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. लेकिन फिर भी आमिर कहते हैं, 'मैं अपने बच्चों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता हूं इस लिए मैं एक पर्फेक्ट पापा नहीं हूं.'

 

लंदन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज के 25 साल पूरे होने के अवसर पर वहां पहुंचे अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पिता होने की जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं उठा पाते. उन्होंने कहा ‘मैं गलत हूं, मैं अपनी बचची के साथ्ा वक्त नहीं बिता पाता. मैं उसकी नैपी नहीं बदल पाता. जबकि ऐश्वर्या यह सारा काम करतीं हैं. वह वास्तव में बहुत मेहनत करतीं हैं.

 

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है कि उनके पापा ने इतने ऊंचे मानक बनाएं हैं कि वहां तक पहुंचा नहीं जा सकता. उन्होंने पापा को सबसे अच्छा दोस्त बताया है. वहीं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपने पिता को हीरो बताया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk