बीजिंग (पीटीआई)। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के प्रमोशन के लिए चीन की एक यूनिवर्सिटी में जा रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस में होने वाले इस कार्यक्रम को कैंसल कर दिया। यूनिवर्सिटी ने कहा कि आयोजकों ने आमिर के इस कार्यक्रम के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली थी। बता दें कि आमिर खान इन दिनों चीन में हैं और वहां अपनी फिल्म का जोरों से प्रचार कर रहे हैं। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' चीन के बॉक्स ऑफिस पर अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। इसी सिलसिले में सोमवार को ग्वांग्झू की गुआंगदोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में प्रशंसकों से मिलने का उनका एक कार्यक्रम रखा गया था लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

सोशल मीडिया के जरिये छात्रों को दी गई जानकारी

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के हवाले से बताया कि कार्यक्रम के दिन तक यूनिवर्सिटी को इस आयोजन की कोई सूचना नहीं थी। सोशल मीडिया के जरिये कुछ ही छात्रों को इस कार्यक्रम के बारे जानकारी दी गई थी। यूनिवर्सिटी को कुछ छात्रों के जरिये इस बात की जानकारी कुछ ही घंटे पहले मिली। हालांकि, यूनिवर्सिटी द्वारा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद फैंस मीट का आयोजन नजदीकी होटल में किया गया। चीन में इस फिल्म के प्रमोशन का देख रेख करने वाली कंपनी के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि हम फिल्म के क्रू मेंबर और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से मिलकर यह पता लगा रहे हैं कि आखिर बातचीत में कहाँ गड़बड़ी हुई। बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' भारत में 8 नवंबर को रिलीज हुई थी और इसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।

आमिर ने दुखी होकर बताई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लाॅप होने की वजह, माफी मांगते हुए कही ये बात

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk