लगान अदा किया

उत्तर प्रदेश के शाहाबाद के उप जिलाधिकारी अशोक शुक्ल का कहना है कि उन्हें हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन से फोन आया था। जिसमें लगान धनराशि जमा कराने की बात कही गई है। जिसके बाद बकाया लगान राशि जमा करने की अनुमति उन्हें दे दी गई। आमिर की कंपनी के प्रबंधक ने हरदोई प्रशासन से बातचीत किया। उसके बाद उन्होंने प्रशासन को बकाया लगान अदा किया। बताते चलें कि हाल ही में लगान वसूली के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला प्रशासन की ओर से आमिर खान और उनके परिवार वालों को नोटिस जारी किया गया था। जिसमे कहा गया था कि उन पर करीब 817 रुपये  95 पैसे का लगान बाकी है। इसे जल्द से जल्द अदा करना होगा। वहां के अख्तियारपुर गांव में आमिर खान का पुश्तैनी मकान, जमीन और बाग अभी भी हैं।

लगान माफ कराने

गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लगान' उनकी हिट फिल्मों में एक है। वह इस फिल्म में अंग्रेजों से गांव के किसानों का लगान माफ कराने की कोशिश करते दिखे थे। जिससे खुद इस अभिनेता पर लगान बाकी होने के मामला चर्चा में आ गया था। इतना ही नहीं आमिर खान इधर पिछले कुछ दिनों पहले 'असहिष्णुता' पर दिए गए बयान से विवादों में घिर गए थे। पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही थी। सोशल साइट्स पर भी आमिर खान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा था।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk