आमिर ने की थी देश छोड़ने की बात

कुछ अर्सा पहले एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में असहिष्णुता के माहौल चलते उनकी पत्नी किरण रॉव ने उनसे देश छोड़ने के बारे में सवाल किया था जो उनके लिए काफी हैरान करने वाला था। इसके बाद देश में इस बयान पर काफी विवाद हुआ और कई लोगों ने इस पर आमिर की आलोचना भी की थी। अब खबर आ रही है कि पर्यटन मंत्रालय ने अपने इंक्रेडिबल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर जुड़े हुए आमिर को अब हटाने का निर्णय ले लिया है। अनुमान है कि ऐसा आमिर के बयान के चलते हुए विवाद के कारण किया जा रहा है।

देश नहीं छोड़ रहे आमिर

हालाकि इसके बयान के बाद आमिर ने कहा था कि वो या उनकी पत्नी और बच्चे देश छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। लेकिन उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वे अपने बयान पर कायम हैं और उन्हें अपनी बात रखने का हक है।

छत्तीसगढ़ में केस दर्ज  

इस बीच असहिष्णुता को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में दायर एक परिवाद में राजधानी की निचली अदालत ने फिल्म स्टार आमिर खान का बयान दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है। पुरानी बस्ती पुलिस इस मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी और वहां आमिर खान का बयान लेकर पूरी रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी। अदालत ने इसके लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है। यह पहला प्रकरण है, जिसमें राज्य की पुलिस पहली बार किसी फिल्मी सितारे का बयान लेगी।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk