-भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का 'आप' ने लगाया आरोप

-गुजरात विकास मॉडल के फुस्स होते ही नीची जाति के होने का करने लगे दावा

VARANASI: आम आदमी पाटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने की राजनीति कर रही है। पहले नरेन्द्र मोदी गुजरात के विकास मॉडल के नाम पर वोट मांग रहे थे। जब उसकी हवा निकल गयी तो उन्होंने नीची जाति का राग अलापना शुरू कर दिया। मोदी पूरी तरह से एक ड्रामेबाज की भूमिका में है जो खुद को नीची जाति का बता रहे हैं लेकिन उनका रहन सहन किसी राजा महाराजा के जैसा है। मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर आशुतोष भी मौजूद थे। उन्होंने एक बार फिर से इलेक्शन कमीशन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। कहा कि इलेक्शन कमीशन एक नाकारे की भूमिका निभा रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद उसने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया। यह सीधे सीधे उसके निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। इलेक्शन कमीशन भारी दबाव में काम कर रहा है। उसे सिर्फ आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर ही एक्शन लेने की छूट दगयी है।

बाल्मीकि समाज भी आप के साथ

इधर राष्ट्रीय समानता दल और बाल्मीकि समाज ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। समानता दल के नेशनल प्रेसिडेंट मोती लाल शास्त्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अन्याय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है। बाल्मीकि समाज के सोनचंद्र बाल्मीकि ने भी आप को समर्थन देने की बात कही है।