दिल्ली के चीफ इलेक्शन आफिस ने मंडे को दिल्ली असेंबली इलेक्शन में वोट देने के लिए एलिजबिल वोटर्स की लिस्ट रिलीज की थी. जिसके सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने क्लेम किया है कि इस लिस्ट में काफी सारे वोटर्स फेक हैं. आप का दावा तो यहां तक है कि इस लिस्ट में शामिल कई वोटर्स के नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में भी हैं. आप का दावा है कि दिल्ली में करीब 4 लाख फर्जी वोटर हैं, जिनके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी हैं और इनमें से लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम हरियाणा की लिस्ट में भी हैं. आप ने इस मामले में ट्यूजडे को चीफ इलेक्शन कमिश्नर को रिटन कंप्लेन दी है और इसकी इंक्वॉंयरी करने की रिक्वे्स्ट की है. आप प्रेसिडेंट अरविंद केजरीवाल ने ऐसी गड़बड़ करने वालों के अगेंस्ट स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाना चाहिए.

केजरीवाल ने बाद में बताया कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर और दिल्ली के सीईओ ने प्रॉमिस किया कि वे इस केस का प्रॉपर इन्वेंस्टिगेशन करेंगे और रिस्पांसिबिल लोगों के अगेंस्ट स्ट्रिक्ट एक्शन भी लिया जाएगा. पार्टी ने अपने एलिगेशन को सर्पोट करने वाले एविडेंसेज की एक सीडी भी इलेक्शन कमीशन को दी है. केजरीवाल ने अपने सीनियर पार्टी लीडर्स मनीष सिसोदिया और आशुतोष के साथ एक प्रेस कांफ्रेस भी की जिसमें उन्होंने इन बातों का खुलासा करते हुए कहा कि फेयर इलेक्शंस के लिए वोटर लिस्ट को भी परफेक्ट होना जरूरी है पर इस लिस्ट में सीरियस मिस्टेक्स हैं जिन पर इलेक्शन कमीशन का ध्यान दिलाना जरूरी है.

पार्टी लीडर्स ने कहा कि दिल्ली में एक से ज्यादा वोटर आईडी रखने वाले लोगों और हरियाणा की वोटर लिस्ट में शामिल लोगों के वोटर लिस्ट में शामिल होने के अलावा ऐसे भी फर्जी लोग वोटर लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने हाल ही ऑन लाइन अप्लाई किया था. इन लोगों के बारे में भी प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए. आप लीडर्स ने इलेक्शन कमीशन से रिक्वेनस्ट की है कि इलेक्शन की डेट डिक्लेयर करने से पहले इन गड़बड़ियों को दुरुस्त कर लिया जाए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk