LCD Display Connect
आगरा डिवीजन से चलने वाली या फिर टच करने वाली ट्रेनों को फेसबुक पर लिंक किया गया है। यही नहीं, रेलवे स्टेशंस के प्लेटफार्म पर लगे एलसीडी डिस्प्ले को भी कनेक्ट किया गया है। इसके चलते फेसबुक यूजर्स ट्रेन की इंक्वायरी करंट स्टेट के तहत कर सकते है।

Mobile Internet
फेसबुक के अलावा हाईटेक फैसिलिटी मोबाइल इंटरनेट से भी कनेक्ट है। आज के बदलते दौर में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है। इंटरनेट भी आम बात हो गई। इसलिए मोबाइल पर फेसबुक का भी चस्का दिनोंदिन बढ़ रहा है। ज्यादातर यूथ इस दुनिया से जुड़े हुए हैं। अब पैसेंजर्स ट्रेन के अपडेट को मोबाइल पर भी देख सकते है।

Lady Helpline Number
फेसबुक पर डिवीजन को कनेक्ट करते हुए रेलवे ने हाल में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर को भी जगह दी है। एक ब्लाक के तहत उसने स्टेशंस, ट्रेन, डवलपमेंट आदि को लिंक कराया है। इसके तहत यूजर्स को डिवीजन की दिशा में नई-नई इंफारमेशन भी मिलेगी।

Mannual Work से दूर
हाईटेक तरीका अपनाते हुए रेलवे ने डिवीजन में होने वाली कंप्लेन को भी ऑनलाइन कर दिया है। फेसबुक पर पैसेंजर सिर्फ ट्रेन की इंक्वायरी न करते हुए कंप्लेन संबंधी के बारे में लिख सकते हैं। जो डायरेक्ट फेसबुक जनरेट कर रहे रेलवे ऑफिसर्स तक पहुंचेगा। ऐसे में कंप्लेन पर कार्रवाई भी तत्काल हो सकेगी।

Helpline Number

05222 - 2288103, 522-1332, 09794866946, 09919099190, 09454402544

फूड कैटरिंग

0562 - 2421026

इंक्वायरी नंबर फॉर ट्रेन

0562-2460048, 49
0562 - 1072

वेबसाइट एड्रेस
www.AGRAenquiry.com


फेसबुक पर आगरा डिवीजन के रेलवे स्टेशंस को कनेक्ट कर दिया गया है। पैसेंजर अब इस फैसलिटी का यूज कर सकते हैं।
भूपिंदर ढिल्लन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर , आगरा डिवीजन, कैंट

 

 

 

 

Report by: jitendra kumar