- फरार एक्यूज्ड पर प्रेशर बनाने के लिए कुर्की की कवायद शुरू

क्चङ्गन्क्त्र?क्कन्ञ्जहृन्: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रही श्वेता पाठक के साथ बदसलूकी व पिटाई मामले में पुलिस अभी तक अंधेरे में तीर चला रही है। लिहाजा, एक को छोड़ सभी आरोपी बेखौफ बाहर घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। परंतु अभी तक किसी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है। 28 जून को श्वेता की पिटाई उस समय की गई थी, जब वह अपने गांव इटाढ़ी बाजार से गुजर रही थी। इस मामले में पीडि़ता के बयान पर वहां के चौकीदार ओमप्रकाश यादव समेत छह लोगों को नामजद किया गया था।

पुलिस के सामने चुनौती

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीदार के साले रंजीत यादव को पकड़कर जेल भेज दिया है, लेकिन अन्य अभियुक्त अभी भी फरार हैं। पुलिस पर गिरफ्तारी को बढ़ते राजनीतिक दबाव व पीडि़त महिला को न्याय दिलाने की महती जिम्मेदारी ने पदाधिकारियों के सामने चुनौती खड़ा कर दिया है, जिसको लेकर कुर्की की कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। न्यायालय से आदेश मिलते ही उनके घरों को कुर्क किया जाएगा।