कांग्रेस की मदद

दिल्ली विधानसभा में बहुमत साबित करने के साथ ही शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की सरकार को एक और सफलता मिली है. आप के जंगपुरा से विधायक एमएस धीर को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. दिल्ली विधानसभा में आप के विधायक एमएस धीर एवं भाजपा के जगदीश मुखी ने स्पीकर के चुनाव के लिए पर्चा भरा था. 70 सदस्यों की विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव जीतने के लिए 35 सदस्यों की जरूरत थी. विश्वासमत में केजरीवाल का समर्थन करने वाली कांग्रेस के विधायक स्पीकर के चुनाव में भी आप की मदद की.

केजरीवाल की जीत

इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है और अब 6 महीने तक केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं है. केजरीवाल सरकार को 37 वोट मिले जबकि विरोध में 32 वोट पड़े. हालांकि बहुमत के लिए सरकार को 36 वोट चाहिए थे.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk