बिन्नी ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "मैंने मुद्दों की बात की तो पार्टी ने मुझे लालची बताकर कहा कि मैं टिकट मांग रहा हूँ. मैंने कभी टिकट नहीं माँगा है."

केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए बिन्नी ने कहा, "जो भी झूठा हो वह पद छोड़े, चाहे मैं हूँ या केजरीवाल हैं."

बिन्नी ने साथ ही कहा, "पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित से अरविंद केजरीवाल की नज़दीकियाँ हैं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के आदेश पर चल रही है."

विधायक ने चुनावी वादे न पूरे करने पर 27 जनवरी से अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ अनशन पर बैठने की धमकी भी दी.

बिन्नी ने केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए यह भी कहा कि वे पार्टी में किसी और की बात नहीं सुनते हैं.

उन्होंने पार्टी की लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि  दिल्ली के लिए पहले से ही पाँच उम्मीदवार चुन लिए गए हैं.

दुखी और हैरान

'आप' में बग़ावती सुर,बिन्नी को चेतावनीबिन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मनमर्ज़ी करने के आरोप लगाए हैं.

वहीं पार्टी ने बिन्नी के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है.

पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने एक जबावी प्रेस कांफ्रेंस में बिन्नी के आरोपों पर हैरानी और दुख ज़ाहिर किया.

उन्होंने कहा, "उनकी बात सुनकर बहुत हैरानी हुई है, बहुत दुःख हुआ है और क्षोभ भी हुआ. उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर उंगली उठाई है."

उन्होंने कहा कि बिन्नी को अपनी बात रखने के लिए पार्टी फ़ोरम का इस्तेमाल करना चाहिए था और सीधे मीडिया के सामने नहीं जाना चाहिए था.

बिन्नी को चेतावनी देते हुए योगेंद्र ने कहा, "हम सबको ये संदेश देना चाहते हैं कि ये एक लोकतांत्रिक संगठन हैं. यहाँ बहस की जा सकती है लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

उन्होंने बताया कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी.

International News inextlive from World News Desk