-पार्टी के वरिष्ठ नेता को जनसभा की अनुमति न देने का आरोप

DEHRADUN: आम आदमी पार्टी ने संडे को राजभवन कूच का निर्णय लिया है। पार्टी का आरोप है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष का नानकमत्ता में रविवार को सुबह ग्यारह बजे जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन उनके जनसभा से ठीक एक दिन पहले नानकमत्ता में धारा क्ब्ब् लागू करा दी गई। जिसके कारण कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा के अनुसार इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अब आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया है। प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली के राज्यपाल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राज्यपाल बदले की भावना से काम कर रहे हैं। पार्टी ने वरिष्ठ नेता को पहले नानकमत्ता में जनसभा के लिए परमिशन दी गई और आखिर में निरस्त करते हुए वहां धारा क्ब्ब् लागू कर दी गई। प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि सुबह राजभवन कूच के साथ ही प्रदेश प्रभारी विवेक यादव दो बजे राजभवन के सामने ही खुले आसमान के नीचे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके जरिए आगे की आंदोलन की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।