-अनूप नौटियाल ने प्राप्त किए सबसे अधिक मत

-तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे कैंडिडेट

DEHRADUN : लोकसभा चुनाव में पहली बार शिरकत करने वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी के लिए अनूप नौटियाल ने सबसे अधिक मत टिहरी संसदीय सीट से प्राप्त किए। वहीं देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने भी हरिद्वार संससीय सीट पर चौथा स्थान प्राप्त किया। राज्य की तीन लोकसभा सीट पर भी पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। वोट तो बहुत अधिक नहीं मिले, प्रत्याशी हर जगह चौथे या पांचवें स्थान पर बने रहे।

टिहरी में मिली तीसरा स्थान

राज्य की इंर्पाटेंट सीट टिहरी पर माला राज्य लक्ष्मी शाह(बीजेपी) साकेत बहुगुणा(कांग्रेस) के बाद तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के अनूप नौटियाल ही रहे। दोनों प्रमुख दलों के कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त किए गए मत की तुलना में हालांकि अनूप कहीं नहीं ठहरते, लेकिन ख्ब्0ब्फ् वोट हासिल कर उन्होंने तीसरा स्थान जरूर सुरक्षित कर लिया। हरिद्वार में कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने भी क्8 हजार से उपर मत प्राप्त किए। भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बाद वे चौथे स्थान पर रहीं। इसी तरह अल्मोड़ा में पार्टी के प्रत्याशी हरीश चंद्र आर्य ने करीब आठ हजार वोट प्राप्त कर पांचवां स्थान पाया। पौड़ी गढ़वाल में डाक्टर राकेश नेगी म्7ख्7 मत हासिल किए और वे पांचवें स्थान पर रहे। क्फ्ब्7ख् मत प्राप्त कर नैनीताल-उधमसिंहनगर संसदीय सीट पर आप प्रत्याशी बल्ली सिंह चीमा ने चौथा स्थान हासिल किया।