-आप कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव

-जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने के लिए रवाना हुए

-पुलिस ने सीएम हाउस से पहले पास रोक दिया

-आप के विधायक संजीव झा ने किया।

RANCHI (14 March): सफायर इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट विनय महतो हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएम हाउस का घेराव किया। इसके पूर्व मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के पास एक सभा हुई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में तमाम कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने के लिए रवाना हुए। पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेड कर सीएम हाउस से पहले जज कॉलोनी के पास रोक दिया। जुलूस का नेतृत्व दिल्ली में आप के विधायक संजीव झा ने किया। उन्होंने कहा कि विनय महतो हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस का दावा संदेहास्पद है। प्रेम प्रसंग से जोड़कर इस मामले से लोगों का ध्यान भटका दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस स्कूल प्रबंधक और पॉलिटिकल लीडर्स के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल के संचालक का बयान अभी तक दर्ज नहीं होना इस बात को आधार देता है। घेराव में विनय के पिता मनबहाल महतो, मां कसीला देवी सहित पवन पांडेय, शैलेंद्र सिंह, संजीव सिंह, अमित झा, परवेज शहजाद, हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह, विजय कृष्ण, शोभा यादव आदि तमाम लोग शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है। मांग पत्र में पुलिसिया कार्रवाई पर क्0 सवाल भी उठा गए हैं।

आप ने उठाए सवाल

-पुलिस ने स्कूल के चेयरमैन के खिलाफ अभी तक नामजद एफआइआर क्यों दर्ज नहीं की।

-स्कूल प्रबंधक रोहित साहू से पूछताछ क्यों नहीं की गई।

-विनय महतो की हत्या में प्रयुक्त हथियार कहां है।

-विनय महतो के प्रेम प्रसंग की कहानी किसी अन्य दोस्त या टीचर ने क्यों नहीं बताई।

-पुलिस ने विनय के माता-पिता का बयान क्यों नहीं लिया।

-आनन-फानन में विनय के शव का पोस्टमॉर्टम क्यों कराया गया।

-कोर्ट के आदेश के बाद भी चार शिक्षकों की पॉलीग्राफी टेस्ट क्यों नहीं हुई।

-स्कूल कैंपस को अभी तक सील क्यों नहीं किया गया।

-पुलिस की जांच रिपोर्ट पुलिस के खुलासे से पहले कैसे स्कूल में पहुंची।