'आप' ने दी चेतावनी
'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी तक दी है. बताते चलें कि योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण दोनों ने पार्टी के शीर्ष पदों से हटाए जाने के बाद भविष्य में उठाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए इस 'स्वराज संवाद' नाम की चर्चा का आयोजन करने की घोषणा की थी. इसके मद्देनजर इस बात के कयास बराबर लगाए जा रहे थे कि बैठक में अब किसी नई पार्टी की घोषणा की जा सकती है. सुबह के सत्र की शुरुआत से पहले योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात का यकीन है कि उन्हें वहां कुछ नया देखने को जरूर मिलेगा.          

कुछ ऐसा कहा योगेंद्र यादव ने
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक तरह से नई शुरुआत का दिन है. उनका कहना रहा कि आप का संविधान पार्टी के आम सदस्य को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है. ऐसा किसी भी अन्य पार्टी में नहीं होता. ऐसे में अगर पार्टी के अंदर कार्यकर्ता इस स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनको यकीन है कि पार्टी इस बात का सम्मान जरूर करेगी, लेकिन क्या पार्टी ने अपने संविधान को बदल दिया है.     

कौन-कौन मौजूद था सम्मेलन में
सम्मेलन में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले गए सदस्य योगेंद्र यादव, भूषण, आनंद कुमार और अजित झा, तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर व विभिन्न राज्यों में लोकसभा चुनावों के कई उम्मीदवार मंच पर नजर आए. इस दौरान पुष्कर ने कहा कि बैठक उनकी पार्टी के आदर्शों के अनुरूप ही हैं. बैठक में एडमिरल एल रामदास के ऑडियो संदेश को भी मंच से सुनाया गया. बताते चलें कि रामदास को हाल ही में पार्टी के आंतरिक लोकपाल के पद से हटाया गया था.

क्या बोले रामदास ऑडियो संदेश में
अपने ऑडियो संदेश में रामदास ने गुड़गांव में चल ही बैठक में शामिल न हो पाने के लिए माफी मांगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह 'आप' के किसी खास गुट से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांत और छवि को सबसे ज्यादा नुकसान जोर-जबरदस्ती ने पहुंचाया. यह वह जोर-जबरदस्ती है जो हाल में ही की गई और वह सब एक पार्टी के तौर पर विफल रहे हैं. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि स्वराज संवाद पार्टी का यह समारोह नहीं है. पीएसी और एनई बैठक के बाद ही इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि आखिर इसको लेकर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk