इंडिया की जगह इटली का झंडा
आप पार्टी ने अपने फेसबुक पेज की कवर फोटो में इटली का झंडा लगाया था, जिसे लेकर काफी विवाद हो गया था. हालांकि विवाद को बढ़ता देख इसे पेज से फौरन हटा दिया गया. सोशल साइट पर इसके अगेंस्ट हुये कमेंट के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है. इसके बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी फेसबुक कवर को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. स्वामी ने कहा था कि आप पार्टी को ऐसा क्यों लगता है कि वह भारतीयों को पागल बना सकती है. हालांकि आप ने फेसबुक पर ही कमेंट देते हुये कहा था कि यह झंडा इटली का नहीं बल्कि महज एक क्रिएटिविटि है.

यूजर्स ने जताई आपत्ति
आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कवर फोटो के रूप में शुक्रवार शाम को इटली का झंडा लगा दिया गया था. कवर फोटो में तीन रंगों वाले झंडे के बीच एक पानी की बूंद दिखाई दे रही थी. इस बूंद के अंदर भी उसी झंडे की इमेज रिफ्लेक्ट हो रही थी. इसके साथ ही कवर पर इस तस्वीर के साथ लिखा था- पैट्रियटिजम इन एवरी ड्रॉप. इस कवर को देखकर सभी यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल झंडे में दिखाये गये रंग भारतीय तिरंगे से मेल नहीं खा रहे थे. इसके साथ ही झंडे में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की तरह सफेद पट्टी के बीच में अशोक चक्र भी नहीं था. उस झंडे में केसरिया की जगह लाल रंग का प्रयोग किया गया था.

Hindi News from India News Desk



National News inextlive from India News Desk