स्टेडियम में करोड़ों का घोटाला
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) पर स्टेडियम निर्माण में करो़ड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी पर डीडीसीए ने पलटवार किया है। आप के आरोप के दो घंटे बाद डीडीसीए ने पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि आप इस मामले में सरासर झूठ बोल रही है। स्टेडियम के निर्माण में 114 करोड़ रुपये का खर्च आया है। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई सबके सामने हैं और हम किसी को बचा नहीं रहे हैं। इससे पहले आप ने दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता कर वित्त मंत्री पर डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि डीडीसीए में स्टेडियम निर्माण के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, लेकिन बाद में इस पर 114 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

कहां गए करोड़ों
ऐसे में आप ने सवाल उठाया है कि 90 करोड़ रुपये कहां गए? आप ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वे तत्काल जेटली को उनके पद से हटाएं। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली की अहम भूमिका रही है। अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। स्टेडियम निर्माण में सबसे बड़ा घोटाला हुआ।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk