-आप ने मंगाये है 250 स्पाई कैमरे, चुनाव में दारू और पैसे का प्रभाव रोकने के लिए देगा वॉलेंटियर्स को

VARANASI : आम आदमी पार्टी ने विरोधियों की ओर से वोटर्स को प्रभावित करने के लिए उद्देश्य से दारू और पैसा बांटे जाने की आशंका जतायी है। इसे रोकने के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के वास्ते ख्भ्0 स्पाई कैमरे मंगाये हैं। ये स्पाई कैमरे संवेदनशील बूथ पर तैनात कार्यकर्ताओं को दिये जायेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मीडिया को दी। मीडिया के साथ बातचीत में शामिल आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर योगेन्द्र यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव दो या तीन व्यक्तियों के बीच लड़ा जाने वाला चुनाव नहीं बल्कि दो विचार धाराओं के बीच होने वाला चुनाव है। मीडिया के माध्यम से जिस तरह से एक व्यक्ति के पक्ष में लहर पैदा करने की कोशिश की गई और किस तरह से एक साधारण सी आम लोगों की पार्टी ने उसका जवाब दिया है यह इस चुनाव की खास बात है।