- आर्य समाज की ओर से निकाली गई 137 वीं वार्षिकोत्सव शोभा यात्रा

- आर्य समाज द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों समेत समाज के लोग हुए शामिल

ALLAHABAD: ओम को जानो, ओम को मानो, ओम्मय जीवन बनायें, क्योकि जीवन का शास्वत सत्य यही है। इसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए आर्य समाज की ओर से क्फ्7वीं वार्षिकोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी शोभायात्रा में शामिल लोगों ने समाज में ओम के शाश्वत सत्य को पहचाने और उसे मानने का संदेश दिया। इस मौके पर आर्य समाज द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चे भी बड़ी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके पहले शोभा यात्रा की शुरुआत कालेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर की।

विभिन्न मार्गो से गुजरी शोभायात्रा

आर्य समाज के क्फ्7वें वार्षिकोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा शहर के विभिन्न एरिया से होकर गुजरी। आर्य कन्या इंटर कालेज से शुरू होकर शोभायात्रा मुट्ठीगंज चौराहा, राम भवन चौराहा, बहादुरगंज चौराहा, चौक, घंटाघर से होते हुए आर्य समाज चौक पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के समापन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शोभा यात्रा में आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रेनू जोशी, सुधा श्रीवास्तव, संतोष गौतम, कमलेश भाटिया समेत अन्य शिक्षिकायें और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।