-ग्राम स्वराज अभियान के तहत उजाला वैन की हुई शुरुआत, राज्यमंत्री ने दिखाई झंडी

-जिले में दूर दराज के गांवों से गुजरेगी वैन, 50 रुपए में मिलेगा बल्ब

अब बनारस के गांव-गांव तक पहुंचेगी एलईडी बल्ब की रोशनी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को उजाला वैन की शुरुआत की गई। इस वैन के माध्यम से जिले के गांवों में एलईडी बल्ब की सप्लाई की जाएगी। भिखारीपुर स्थित पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने उजाला वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों ने बताया कि यह वैन जिले के हमिरापुर के साथ दूर दराज के गांवों से गुजरेगी। जहां ऊर्जा-दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ एलईडी बल्ब वितरित की जाएगी।

बिजली के साथ रोशनी भी

अधिकारियों ने बताया कि गांवों में कम आय वाले परिवार के लोगों को दिए जा रहे इस बल्ब की कीमत 50 रुपए होगी। इसकी तीन साल की वारंटी होगी। इस बल्ब की खासियत ये है कि ये बिजली की बचत करने के साथ रोशनी भी दमदार देती है। बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उजाला योजना का मकसद आवासीय स्तर पर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर बिजली बचत को बढ़ावा देना है। कार्यदायी संस्था ईईएसएल के तहत अब तक देश में 29 करोड़ बल्ब वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर डीएम योगेश्वरराम मिश्रा, चीफ इंजीनियर वितरण एके श्रीवास्तव, ईईएसएल के तरुण तायल, एसई आशीष अस्थाना आदि उपस्थित रहे।