-आठ किमी बालक वर्ग में जिले के श्याम व बालिका वर्ग में वाराणसी की अमृता पटेल रहीं टॉप

-चार किमी बालक वर्ग में पहले पायदान पर रहे जिले के आशीष कुमार व पूजा पटेल

-टॉप टेन खिलाडि़यों में सर्वाधिक रही इलाहाबाद के मेधावी धावकों की संख्या

ALLAHABAD: आनंद भवन से रविवार की सुबह 33वीं प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के साथ प्रदेशीय क्रास कंट्री रेस की भी शुरुआत हुई। क्रॉस कंट्री की आठ किमी रेस में सर्वाधिक इलाहाबाद के रेसर विजयी रहे। चार किमी रेस में भी इलाहाबादी धावकों का दबदबा कायम रहा। इतना ही नहीं, वरिष्ठ खिलाडि़यों की आठ किमी रेस में भी जिले के धावक सबसे आगे रहे।

वरिष्ठ धवकों ने भी दिखाया दम

प्रदेशीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की बालक वर्ग आठ किमी रेस में इलाहाबाद के श्याम प्रथम व अमित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। जबकि मुरादाबाद के संदीप सिंह को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इस रेस की बालिका वर्ग में वाराणसी की अमृता पटेल ने पहले व न्यू कैंट इलाहाबाद की अंजलि पटेल ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया। बरथराखुर्द चंदौली जिले की राज कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। चार किमी की क्रास कंट्री बालक वर्ग रेस में बिठौली हंडिया इलाहाबाद के आशीष कुमार प्रथम व मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के छात्र दुर्गेश कुमार द्वितीय एवं सामरपुर ज्ञानपुर भदोही के नीरज कुमार तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में मऊआईमा इलाहाबाद की पूजा पटेल पहले, हिम्मतगंज इलाहाबाद की शिवानी चौरसिया दूसरे व राकी राज इंटर कॉलेज इलाहाबाद की नंदिनी वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। आठ किमी वरिष्ठ खिलाड़ी पुरुष वर्ग की रेस में रायगढ़ के गुलजारी लाल प्रथम, इलाहाबाद के नवल किशोर यादव द्वितीय व इलाहाबाद के ही भरत प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में इलाहाबाद की शशि वर्मा ने पहला, सीमा सिंह दूसरा तथा मंजू सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बॉक्स

क्रास कंट्री रेस के टॉप टेन खिलाड़ी

-------------------------

15 से 20 आयु वर्ग बालक 08 किमी रेस

नाम पता स्थान

श्याम इलाहाबाद प्रथम

अमित कुमार इलाहाबाद द्वितीय

संदीप सिंह मुरादाबाद तृतीय

निहाल सिंह यादव इलाहाबाद चतुर्थ

राजकुमार पाल इलाहाबाद पांचवे

नीरज कुमार इलाहाबाद छठवें

शिव प्रकाश यादव भदोही सातवें

गंगाराम बिंद इलाहाबाद आठवें

धर्मेद्र कुमार मौर्य बदायूं नौवें

विजय कुशवाहा इलाहाबाद दसवें

--------

15 से 20 आयु वर्ग बालिका 08 किमी रेस

नाम पता स्थान

अमृता पटेल वाराणसी प्रथम

अंजलि पटेल इलाहाबाद द्वितीय

राज कुमारी चंदौली तृतीय

अमृता पाल जौनपुर चौथे

ममता राजभर भदोही पांचवे

ऋचा यादव इलाहाबाद छठवें

मंजूरानी मुरादाबाद सातवें

प्रीति चौधरी मुरादाबाद आठवें

आरती राजपूत ललितपुर नौवें

महिला देवी प्रतापगढ़ दसवें

-----------

15 वर्ष आयु वर्ग बालक 04 किमी रेस

नाम पता स्थान

आशीष कुमार इलाहाबाद प्रथम

दुर्गेश कुमार इलाहाबाद द्वितीय

नीरज कुमार भदोही तृतीय

उत्तम यादव इलाहाबाद चौथे

रंकज कुमार इलाहाबाद पांचवे

रीतेश कुमार इलाहाबाद छठवें

धीरज यादव इलाहाबाद सातवें

अंकित कुमार इलाहाबाद आठवें

कमल यादव इलाहाबाद नौवें

महेंद्र कुमार गुप्ता इलाहाबाद दसवें

----

15 वर्ष आयु वर्ग बालिका 04 किमी रेस

नाम पता स्थान

पूजा पटेल इलाहाबाद प्रथम

शिवानी चौरसिया इलाहाबाद द्वितीय

नंदिनी वर्मा इलाहाबाद तृतीय

रोशनी तिवारी महोबा चौथे

वंदना पटेल इलाहाबाद पांचवे

काजल पटेल इलाहाबाद छठवें

सोनाली दिल्ली सातवें

निशु यादव इलाहाबाद आठवें

नंदिनी निषाद इलाहाबाद नौवें

कंचन मुरादाबाद दसवें

-----------

बॉक्स

खिलाडि़यों से बातचीत

यह जीत मेरे माता पिता व कोच और पूरे इलाहाबाद की है। सभी की दुआएं मेरे साथ थीं। अगले वर्ष इंदिरा मैराथन में जीत का प्रयास करूंगा।

-श्याम, इलाहाबाद 08 किमी प्रथम

पिछली बार बेस्ट न कर पाने पर मैंने प्रैक्टिस बढ़ा दी, घरवालों का सपोर्ट मिला। इस जीत का श्रेय ईश्वर और परिवारीजनों को देती हूं। अगली बार इंदिरा मैराथन में ट्राई करूंगी।

-अमृता पटेल, इलाहाबाद 08 किमी प्रथम

----

यह जीत घरवालों के सपोर्ट और ईमानदारी एवं सच्ची निष्ठा से की गई प्रैक्टिस की देन है। मैं अपने गांव बिठौली हंडिया व जिले का नाम रोशन करना चाहता हूं।

-आशीष कुमार, इलाहाबाद 04 किमी प्रथम

जीत का श्रेय मम्मी, पापा व पूरे परिवार को देती हूं। उन्होंने हमेशा मेरे हौसले को बढ़ाया है। इंदिरा मैराथन में टॉप करने की इच्छा है।

-पूजा पटेल, इलाहाबाद 04 किमी प्रथम