कितने परसेंट हुआ काम  

नोटिस में एमएसओज को उनके द्वारा अब तक लगाए जाने वाले सेट टॉप बॉक्स के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही अब तक कितनी जगहों पर  बॉक्स नहीं लगाए गए है के बारे में जानकारी मांगी है। नोटिस में एंटरटेंमेंट टैक्स की डिटेल्स को भी जानकारी देने के लिए एमएसओज से कहा गया है।

अभी आगरा है पीछे

सेट टॉप बॉक्स के इंस्टॉलेशन के मामले में स्टेट के अन्य शहरों से आगरा पीछे चल रहा है। इस ओर भी ऑफिसर्स ने सख्त कदम उठाया है। ऑफिसर्स के मुताबिक 38 में 17 सिटी में बॉक्स इंस्टॉलेशन को फाइनल रूप दे दिया गया है। उधर, सेट टॉप बॉक्स को लेकर दिल्ली में हुई मिनिस्ट्री की मीटिंग में आगरा के एमएसओज ने हिस्सा नहीं लिया। बताया गया है कि इस संबंध में भी एंटरटेंमेंट ऑफिसर ने उनसे जवाब तलब किया है।

होगा सब साफ

एमएसओज को दी गई नोटिस के जवाब में बॉक्स के नाम पर की जाने वाली मनमानी साफ हो सकती है। इसके अलावा यह भी साफ हो जाएगा कि उनके द्वारा बताए जाने वाले एरिया में कितने घर की टीवी बॉक्स से कनेक्ट है। इतना ही नहीं, लिए जाने वाले जबाव में एक अप्रैल से अब तक की तस्वीर साफ हो जाएगी। जहां एमएसओज 90 परसेंट का हवाला अभी तक एंटरटेंमेंट ऑफिसर को देते आ रहे वो भी क्लीयर हो जाएगा।

जवाब में होंगे यह

- महीने का एंटरटेंमेंट टैक्स

- प्रति माह के दर में दो परसेंट का चार्ज

- डिमांड के हिसाब से बॉक्स पर वर्क

- बॉक्स पर किए गए चार्ज के हिसाब से टैक्स

अब होगा यह --

- प्रोग्राम टेलीकास्ट के दौरान  सेट टॉप बॉक्स का एक्चुअल रेट

- सर्विस के साथ नंबर ऑफ चैनल की जानकारी

- बॉक्स रेट को ज्यादा से ज्यादा स्क्राल के तहत शो करना

 

-- एमएसओज को डिपार्टमेंट ने नोटिस भेज दिया है। समय पर डिटेल न देने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र कुमार, असिस्टेंट एंटरटेंमेंट टैक्स कमिश्नर

आगरा