-किदवईनगर स्थित हनुमान मंदिर में मिली बच्ची

-हनुमानजी की मूर्ति के पास लावारिस छोड़ गए परिजन

-स्थानीय लोगों में उसको गोद लेने में होड़ मची

KANPUR : शहर में शुक्रवार को एक और मासूम को बेटी होने का दंश झेलना पड़ा। फूल सी खूबसूरत इस नवजात को परिजनों ने किदवई नगर स्थित मंदिर में लावारिस छोड़ दिया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने उसके रोने की आवाज सुनी तो वे भागकर उसके पास पहुंचे। वो ठंड से कांप रही थी। आनन फानन में लोगों ने उसको उठाकर गर्म कपड़े से ढका। पुलिस मौके पर पहुंची तो नवजात को गोद में लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

ठंड से कांप रही थी बच्ची

किदवईनगर में नामरेश्रर मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के पास पड़ी बच्ची ठंड में कांप रही थी, जिसकी वजह से उसका रोना नहीं रूक रहा था। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर इसी बीच दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। उनमें बच्ची को गोद में लेने की होड़ मच गई। एक महिला ने बच्ची को गर्म कपड़े से ढककर दूध पिलाया। जिसके बाद वो चुप हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन को जानकारी दे दी। कई स्थानीय लोग बच्ची को पालने के लिए गोद में लेना चाहते है। एसओ ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया है। उसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है। अगर किसी को बच्ची को गोद लेना है तो वो कानूनी प्रक्रिया के तहत ही उसको गोद ले सकता है।